झूलेलाल मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ
खैरथल (हीरालाल भूरानी )सिन्धियत दिवस चेटीचंड के शुभ अवसर पर झूलेलाल मंदिर में झूलेलाल मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य आरम्भ किया गया। मंदिर व्यवस्थापक अर्जुन बाबानी व महेश आड़तानी ने बताया कि 10 अप्रैल बुधवार को चेटीचंड महोत्सव के शुभ अवसर पर करीबन 51 लाख रुपए की लागत से झूलेलाल मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतल दास लालवानी, प्रेम प्रकाश आश्रम के संत हरिन्द्र प्रेमप्रकाशी,संत होतूराम दरबार साहिब से सांई मोहन भगत, बाबा शंकर पुरी गोस्वामी, महंत माया शंकर के सानिध्य में एवं पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मनोहर लाल रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा के नेतृत्व में आयोलाल झूलेलाल के उदघोषों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर झूलेलाल मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को प्रारम्भ किया गया। इस दौरान समाजसेवी पंकज रोघा, पूज्य सिंधी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी,गोविंद रोघा, विनोद वलेचा, रामचंद्र खतनानी,बूलचंद मनवानी, लीलाराम भगतानी, भगवान दास रामवानी, तुलसी दास भूरानी,मन्नू मंघवानी,चतर ज्ञानवानी,करम चंद लखवानी, प्रमोद केवलानी,गागन दास रोचवानी, मितेश परवाना आदि मौजूद रहे।