12 दिन से बंद बैंक खुली तो मिली राहत

Jul 2, 2020 - 03:46
 0
12 दिन से बंद बैंक खुली तो मिली राहत

बयाना भरतपुर

बयाना 01 जुलाई। कस्बे के सूपा मार्केट स्थित कैनरा बैंक शाखा 12 दिन बंद रहने के बाद अब खुली तो बैंक उपभोक्ताओं को राहत मिली। हालांकि यह बैंक शाखा पुनः खुलने के बाद अभी बैंक उपभोक्ता अपने कामों के लिए बैंक में कम ही आ रहे हैं। गौरतलब रहे इस बैंक शाखा में कार्यरत एक बैंक कर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट गत 18 जून को पाॅजिटव आने के बाद इस बैंक शाखा में काम बंद कर ताले लगा दिए गए थे। और वहां नोटिस चस्पा करते हुए सूचना दी गई थी। कि कोविड 19 के कारण प्रशासन के निर्देशानुसार बैंक बंद है।

इस बैंक शाखा के एक बैंक कर्मी के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर बैंक स्टाफ सहित बैंक के नियमित उपभोक्ताओं व व्यापारीयों में भी काफी खलबली मच गई थी। जिसके बाद पूरे बैंक स्टाफ की पुनः कोरोना जांच कराई गई। जिसमें पूरा स्टाफ कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। स्टाफ के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने पर इनके परिजनों व उनके मकानों में रह रहे अन्य लोगांे आदि की भी कोरोना जांच  कराई गई। जिसके बाद तो मानों कोरोना पाॅजिटिव लोगों की कतार ही लगती चली गई थी। जिससे मेडीकल विभाग सहित प्रशासन की भी चिंता बढ गई थी और विशेष सतर्कता बरतते हुए सभी लोगों को कोरोना नियंत्रण नियमों व होम क्वारेंटाइन नियमों सहित अन्य नियमों की सख्त पालना की हिदायत देते हुए उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध कडी कार्रवाही की भी चेतावनी दी गई थी।

 संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow