खोहर ग्राम पंचायत की ढाणीं जोगियान में युवक की रिपोर्ट आई पोजिटिव

खोहर ग्राम पंचायत की ढाणीं जोगियान में युवक की रिपोर्ट आई पोजिटिव, मैडिकल टीम नें परीजनों के सैम्पल लेकर किया होम क्वारंटाईन, पुलिस प्रशासन ने किया ढाणीं को सी

Jun 14, 2020 - 23:53
 0
खोहर ग्राम पंचायत की ढाणीं जोगियान में युवक की रिपोर्ट आई पोजिटिव

बहरोड अलवर

बहरोड उपखंड मे कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलने से जहां क्षेत्र मे लोगो मे डर बढ़ गया है जानकारी के अनुसार रविवार को खोहर ग्राम पंचायत की ढाणी जोगियान निवासी एक युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आने से गाँव  में हड़कम्प मच गया। युवक मानेसर गुरूग्राम की एक कम्पनी में काम करता है जहां  से 9 तारीख को अपने घर (ढाणीं जोगियान) आया था। युवक को खांसी, जुकाम व बुखार की शिकायत होने पर मैडिकल विभाग की ओर से सैम्पल लिया गया था और दवा देकर होम क्वारंटाईन कर दिया गया था। रविवार सुबह युवक की रिपोर्ट पोजिटिव आने पर गण्डाला चिकित्सा प्रभारी डा. रेणू यादव के नेतृत्व में मैडिकल टीम ने युवक के परीजनों का सैम्पल लेकर सभी को होम क्वारंटाईन कर दिया तथा पुलिस प्रशासन की ओर से ढाणी जोगियान को सील कर दिया गया। इस मौके पर बहरोड़ तहसीलदार रोहिताश्व पारिक, विकास अधिकारी पोहपसिंह यादव, हल्का पटवारी ब्रह्मप्रकाश आदि मौजूद रहे।

बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow