सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष शिक्षक व पूर्व सैनिक की असामयिक मौत

Jun 15, 2020 - 00:19
 0
सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष शिक्षक व पूर्व सैनिक की असामयिक मौत

बहरोड अलवर

बहरोड उपखंड के सोशल मीडिया पर अचानक एक सूचना का आना उसके बाद तेजी से वायरल होने पर विस्फोट वैसे ही था जैसे कोरोना लोकडाउन खुलने के बाद  यह खबर थी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष, शिक्षक एवं सेवानिवृत्त शिक्षक यादव  के कोराना संक्रमित होने की । 11 जून को सांय 4:00 बजे के आसपास सोशल मीडिया पर नूह मेवात के सरकारी अस्पताल में यादव के उपचाराधीन होने की सूचना आई जिसके बाद उपखंड में सनसनी फैल गयी । हजारों की संख्या में उनके समर्थक, मित्र व परिवाजन बीमारी की पुष्टि के लिए फोन घनघना रहे थे  । तभी अचानक बहरोड़ उपखंड के आला अधिकारी उनके आवास पर दस्तक देते हुए परिजनों का भी कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल लेने पहुंचे । राठ के इस जनप्रिय नेता व सामाजिक कार्यकर्ता का पिछले कुछ दिनों से बहरोड चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुरेश यादव से इलाज लेने की अपुष्ट खबरें आई  करीब 1 सप्ताह बाद जब सभी लोग उनके स्वस्थ होकर आने की बाट जो  रहे थे तभी यकायक दुखद समाचार उनके दिवंगत होने का आ गया । इस दौरान शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल देने व संकट की इस घड़ी में सांत्वना देने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश मिश्रा, एडवोकेट बस्तीराम यादव, सुमन यादव, बेनी प्रसाद जोशी, महेंद्र यादव समाजवादी नेता, शिक्षक नेता विनोद पाल सहित हजारों की संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।

सवाददाता योगेश शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow