अवैध खनन को लेकर अधिकारियों पर भृष्टाचार का आरोप लगाते हुए साधु संतों ने सौपा ज्ञापन
3 सूत्रीय मांग पूरी ना होने पर आमरण की दी चेतावनी, कामां क्षेत्र के वन रक्षित पहाड़ो के खनन का मामला,
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) भरतपुर जिले के कामा कस्बे में आज उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को दर्जनों साधु संतों ने मुख्यमंत्री के नाम अवैध खनन को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि कामा क्षेत्र, नगर क्षेत्र व क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को जल्द ही रुकवाया जाए अगर समय रहते अवैध खनन पर कोई अंकुश नहीं लगा तो साधु संत मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठेंगे जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कामा क्षेत्र में धड़ल्ले से दिन रात अवैध खनन चल रहा है। लेकिन प्रशासन के अधिकारी अवैध खनन को लेकर आंखें बंद करे हुए बैठे नजर आ रहे हैं बताया जाता है कि अवैध खनन से भरे हुए वाहन थाना और पुलिस चौकी के सामने से बेधड़क होकर दिन-रात निकलते नजर आते हैं लेकिन अवैध खनन पर अधिकारियों का अंकुश लगाना सिर्फ दिखावा ही नजर आ रहा है अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं ।