सेवा ही असल में मानव जीवन का सौंदर्य और श्रृंगार - सीताराम गुप्ता

मृतक राजकुमार के परिवार को लुपिन ने दी आर्थिक मदद, रेल से कटकर हो गई थी राजकुमार की मौत

Apr 24, 2021 - 14:57
 0
सेवा ही असल में मानव जीवन का सौंदर्य और श्रृंगार - सीताराम गुप्ता

भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) सेवा ही असल में मानव जीवन का सैंदर्य और श्रृंगार है,निस्वार्थ भाव से माता-पिता एवं पीडित व्यक्ति तथा जरूरतमन्द परिवार कीे सेवा करनी चाहिए,जो ऐसा करता है,वह जीवन में कभी कष्ट नही झेलता और भगवान का सबसे निकटवर्ती होता है। ये वाक्या लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कष्ट की घडी में जीवन व्यतीत कर रहे भरतपुर शहर के तूफानी मौहल्ला निवासी श्रीमती मीरादेवी पत्नी स्व. राजकुमार को आर्थिक मदद देते समय कहे। गुप्ता ने कहा कि भूखा कोई नही सोए और कष्ट से भरा कोई परिवार जीवन व्यतीत नही किए,जिसकी मदद को हमेशा लुपिन तैयार रहेगी,लुपिन ने गत बीस साल में हजारों परिवारों की मदद की और रोजगार दिलाए साथ ही आपदा एवं अग्नि पीडित परिवार की मदद की। कई ऐसे परिवार थे,जिने परिवार का मुखिया का स्वर्गवास हो जाने के बाद कष्ट भरी जिन्दगी व्यतीत करनी पडी,जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर लुपिन ने उसकी मदद की। उन्होने बताया कि शहर के तूफानी मौहल्ला निवासी एवं लाभाथी मीरादेवी के पति राजकुमार की करीब एक माह पूर्व जद्यीना रेलवे फाटक के पास एक मालगाडी की टक्कर से मौत हो गई,जिसके परिवार में मृतक राजकुमार की मा, भाई, पत्नि एवं तीन बच्चे थे,जिनके समक्ष परिवार का लालन-पालन करने की दिक्कत आ रही थी, जिसकी जानकारी लगते ही लुपिन के द्वारा मृतक राजकुमार की पत्नि मीरादेवी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को 15 हजार की आर्थिक मदद स्वीकृत की,जिससे पीडित परिवार का लालन-पालन हो सके। लुपिन के क्षेत्रिय कार्यक्रम प्रबन्धक डाॅ.राजेश शर्मा ने बताया कि शहर के तूफानी मौहल्ला निवासी मृतक राजकुमार के परिवार की दर्द भरी कहानी का पता लगते ही लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने सर्वे कराने के निर्देश दिए,जिसके सर्वे को लुपिन के ग्रामीण विकास प्रभारी राजेन्द्र माहूरे एवं श्रीमती बबीता को भेजा गया,जिन्होने पीडित परिवार की हालत देखी,जिसको देख उक्त सर्वेकर्ताओं ने पीडित परिवार की मदद की अभिशंषा की। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने  मृतक की पत्नी श्रीमती मीरा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चैक देते हुये विश्वास दिलाया कि संस्था पीड़ित परिवार को अन्य प्रकार की सहायता भी मुहैया करायेगी। इस अवसर पर लुपिन के   मृतक की मॉ ,देवर व तीनों बच्चे मौजूद थे।  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................