महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह :विश्वकल्याण की भावना के साथ यज्ञ से हुई शुरूआत

Dec 24, 2024 - 19:34
 0
महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह :विश्वकल्याण की भावना के साथ यज्ञ से हुई शुरूआत

भरतपुर 24 दिसम्बर। महाराजा सूरजमल स्मृति समारोह के दो दिवसीय आयोजन का भव्य शुभारंभ मंगलवार को केवलादेव पक्षी अभ्यारण के गेट पर मूंछ, साफा बांधो एवं रस्सा-कसी प्रतियोगिता के साथ हुआ। जनकल्याण के लिये किला स्थित गायत्री शक्तिपीठ में पवित्र यज्ञ कर देश-प्रदेश में शांति, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मंत्रोचार के साथ प्रशासनिक अधिकारियों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने यज्ञ में आहुती दी।  
    मूंछ, साफा बांधो एवं रस्सा-कसी प्रतियोगिता में देशी-विदेशी पर्यटकों, प्रदेशभर से आये लोक कलाकारों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों ने यज्ञ में आहुति देकर सम्पूर्ण विश्व में शांति एवं खुशहाली की कामना की। 
रंग-बिरंगी पोषाक पहनकर इठलाये नन्हे कदम-
कार्यक्रमों की श्रृंखला में बिहारी मंदिर किला में राधा-कृष्ण एवं महापुरूष पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भगवान श्रीकृष्ण-राधा के रूप धरकर नन्हे बच्चों ने इठलाते हुए कदमताल किया। ऐतिहासिक महापुरूषों, स्वतंत्रता सेनानियों जैसी पोषाक पहनकर बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। विचित्र वेषभूषा की प्रतियोगिता में अंतरिक्ष स्कूल की हर्षिता प्रथम, गुरू हरीकिशन स्कूल का विवांश द्वितीय तथा सोनी एकडमी के कार्तिक व प्रीतम कौर विद्यालय की साधना तृतीय स्थान पर रही।

सेंड आर्ट प्रदर्शनी में उकेरा महाराजा सूरजमल का चित्र-
किला स्थित किशोरी महल के पास में सेंड आर्ट के प्रसिद्ध कलाकार अजय रावत ने महाराजा सूरजमल, लोहागढ किला एवं केवलादेव अभ्यारण के चित्र का हुबहू चित्रांकन किया। बालू रेत पर उकेरे गये चित्र को देखकर हर वर्ग के नागरिकों ने सराहना की और अजय रावत द्वारा मौके पर सेंड स्टोन की प्रदर्शनी भी लगाई। 
विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम - 
गंगा माताजी मंदिर में स्कूली विद्यार्थियों की चित्रकला, मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेंहदी में जूनियर वर्ग में स्वामी विवेकानन्द स्कूल की एकता योगी प्रथम, सोनी एकडमी की ओजस्वी द्वितीय, गुरू हरीकिशन विद्यालय की अंजली तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में एमजीएसएस विद्यालय की गौरी प्रथम, रूद्र एकेडमी के गुनगुन द्वितीय एवं बदनसिंह विद्यालय की झलक तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में गुरू हरीकिशन विद्यालय की माधवी प्रथम, सेन्ट पीटर्स के दक्ष द्वितीय एवं आनन्द उ.मा. विद्यालय की छवि तृतीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में सोनी अकेडमी की प्रीसा प्रथम, एमजीएसएस विद्यालय की दीपिका द्वितीय एवं गुरू हरीकिशन विद्यालय का रूद्रांश तृतीय स्थान पर रहे।  
रंगोली प्रतियोगिता में जीआईएमटी स्कूल की टीम ने प्रथम स्थान, प्रीतम कौर स्कूल की टीम ने द्वितीय एवं गुरू हरीकिशन विद्यालय व सैन्ट्रल स्कूल की टीम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
महाराजा सूरजमल पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन टाउन हॉल में किया गया जिसमें केवलादेव पार्क विषय पर आरडी गर्ल्स कॉलेज की टीम अहिल्या बाई प्रथम, हरीदत्त कॉलेज की टीम रानीबाई द्वितीय एवं एमएसजे कॉलेज की टीम पृथ्वीराज चौहान तृतीय स्थान पर रही। स्कूल स्तर की क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर टीम नम्बर एक, द्वितीय पर टीम नम्बर चार एवं तृतीय स्थान पर टीम नम्बर छः पर रही।
महाराजा सूरजमल के बलिदान को याद किया - 
लोहागढ किला स्थित टाउन हॉल में महाराजा सूरजमल जी के योगदान पर आधारित वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उनके द्वारा देश-धर्म की रक्षा के लिये किये गये त्याग, युद्ध कौशल, शौर्य, पराक्रम की चर्चा की गई। युवाओं को महाराजा सूरजमल के बलिदान से रूबरू कराते हुये उनके आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया गया। इतिहासकार  रामवीर सिंह, श्याम सिंह, प्रेम सिंह कुन्तल, नरेन्द्र निर्मल ने महाराजा सूरजमल के ऐतिहासिक साक्ष्यों पर प्रकाश डाला। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................