सेवराम के अंगदान ने पांच जनों के प्राण बचाएं, अंगदान जैसा पुण्य कार्य करना अमृत पीने के बराबर- जायसवाल

अंगदान करने वाले सेवाराम के परिवार को लुपिन के दी आर्थिक मदद

Mar 21, 2021 - 18:54
 0
सेवराम के अंगदान ने पांच जनों के प्राण बचाएं, अंगदान जैसा पुण्य कार्य करना अमृत पीने के बराबर- जायसवाल

भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) धौलपुर  जिला कलक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि अंगदान जैसा पुण्य करना एवं उसकी समय पर मदद करना अमृत पीने के बराबर है,जो स्वयं के जीवन को खतरा में डाल कर दूसरे के जीवन को बचाता है और जरूरतमन्द व्यक्ति की समय पर आर्थिक मदद करता है,वह व्यक्ति एवं संस्थान महान है,जैसे राक्षसों के धरती पर छाए संकट को दूर एवं समुन्द्र मंथन के समय भगवान शिव ने जहर के कलश को अमृत समझ पी लिया,उसी प्रकार अंगदान करने वाले सेवाराम तथा आर्थिक मदद करने वाले लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कर दिखाया,जिन्होने अंगदान करने वाले सेवाराम के परिवार की आर्थिक मदद की। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा जिला कलक्टर जायसवाल एवं धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा की अभिशंषा पर अंगदान करने वाले सेवाराम के परिवार को आर्थिक मदद स्वीकृत की,जिसको जिला कलक्टर जायसवाल के द्वारा अंगदान करने वाले परिवार को प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सेवाराम के परिवार के द्वारा किये गए इस साहसिक कार्य से  अन्य लोगो को भी इस से प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि धौलपुर जिले के गांव गंगादास पुरा ग्राम पंचायत नीनोखर के निवासी 17 वर्षीय सेवाराम का 22 फरवरी को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे धौलपुर से सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर  लाया गया था जहां उसका निधन हो गया था। सेवाराम के ब्रेन डेड घोषित होने के बाद उसके परिजनों ने उसकी दोनो किडनियां, हार्ट, लिवर और लंग्स डोनेट कर दिये। दोनों किडनियां और हार्ट को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में लिवर को महात्मा गांधी अस्पतालजयपुर में तथा लंग्स को किंग्स हॉस्टिपल हैदाबाद में मरीजोंको ट्रांसप्लांट किया किया गया। धौलपुर जिले के यह पहलीघटना है तथा शरीर के अंगदान की 42वां घटना है जहां किसी किशोर ने इस प्रकार अपने शरीर के महत्वपूर्ण अंगो को दान कर पांच व्यक्तियों को जीवन दान किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने कहा कि सेवाराम के परिवारजनों द्वारा उसके अंगदान का निर्णय लेकर धौलपुर वासियों का नाम रोशन किया है। सेवराम के परिवाजनों के द्वारा मानवता के लिए कियेगये अद्धत त्याग का सम्मान करते हुए अंगदान को प्रोत्साहित करने हेतु आज लुपिन फाउंडेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता से बात कर  आज 21000 रुपये का चेक ने सेवाराम की माता प्रेमावती को सौंपा है। मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी अवश्य मदद दिलाने के प्रयास शुरू कर दिए है। उन्होंने कहा कि इंसान मरने के बाद अमर हो सकता है। जैसे कि अंगदान के इंतजार में कई बेटे, कई पिता, कई माएं, कई बहनें, कई भाई और कई दोस्त जिंदगी की जंग से पराजित हो जाते हैं। ऐसे में व्यक्ति अंगदान कर मौत के बाद भी किसी और को जिंदगी प्रदान कर सकता है। इन्हें राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान,पीएमओ डॉ समरवीर सिंह, उपखण्ड अधिकारी भारती भारद्वाज के साथ साथ चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, के साथ साथ धार्मिक संगठनों , स्वय सेवी संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि शामिल थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................