बंधबारेठा बांध में डूबकर तैराक की मौत,एक पखवाड़े में ऐसा दूसरा हादसा हुआ

Aug 16, 2020 - 12:34
 0
बंधबारेठा बांध में डूबकर तैराक की मौत,एक पखवाड़े में ऐसा दूसरा हादसा हुआ

बयाना भरतपुर

बयाना 15 अगस्त । कहते हैं तैराक की मौत पानी में होती है।ऐसाही कुछ शनिवार को बयाना उपखंड के डाँग क्षेत्र में स्थित बंधबारेठा बाँध में हुआ।जब इस बाँध में एक तैराक अधेड़ की डूब जाने से मौत हो गई।यह हादसा अपरान्ह करीब 5 बजे का बताया है।मृतक वही के गांव महमदपुरा का निवासी राजेन्द्र पुत्र मवासी कुम्हार,आयु50 वर्ष बताया है।जिसे पता लगने पर अन्य लोगों ने बांध के पानी से बाहर निकाला लेकिन वह तब तक दम तोड़ चुका था।

सूचना पाकर पुलिस भी पहुची।मृतक राजेंद्र एक कुशल तैराक बताया जो वहाँ के किसी कथित मछली ठेकेदार का निजी कर्मचारी था।अक्सर मछली पकड़ने व बांध में डूबने वाले लोगों को निकालने का भी काम करता था।गत 3 अगस्त को भी इस बांध पर अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए भरतपुर निवासी एक युवक के भी इस बाँध में डूबने से मौत हो गई थी, जिसका शव इसी ने बांध से निकाला था।इस हादसे से गरीब मृतक परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
गौरतलब रहे शनिवार को स्वतंत्रता दिवस व छुट्टी का दिन होने से इस दिन इस बांध पर सैलानियों की भीड़भाड़ बनी रही थी।भरतपुर के जिला कलेक्टर भी अपने परिवार सहित यहाँ पिकनिक मनाने आए थे।पूर्व में भी यहाँ हुए हादसों को देखते हुए जिला पुलिस व प्रशासन की ओर से संबंधित थाना गाडिबाजना पुलिस को वहाँ ऐसे मौकों पर निगरानी रखने व सुरक्षा के प्रबंध के निर्देश दिए गए थे।और अगर थाना पुलिस ने शायद इन निर्देशों की  पालना की होती तो शायद यह हादसा टल गया होता।और एक गरीब परिवार को अपना पालनहार नहीं खोना पड़ता।

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow