थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कई गांव में किया विकास कार्यों का उद्घाटन

Sep 13, 2021 - 02:29
 0
थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कई गांव में किया विकास कार्यों का उद्घाटन

सकट (अलवर, राजस्थान) थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शामिल हो कर कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इसमें। श्रीचंदपुरा से काली पहाड़ी सड़क का 38 लाख रुपए से निर्मित सड़क का शिलान्यास किया । जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा व अध्यक्षता श्रीचंद्रपुरा सरपंच उर्मिला देवी बैरवा व नयागांव बोलका सरपंच यादराम मीणा ने की। बाद में  नयागांव बोलका में नया गांव बोलका से इंदपुरा घाटा 52 लाख रुपए से निर्मित सड़क का शिलान्यास किया गया।
 इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा व कार्यक्रम की अध्यक्षता नयागांव बोलका सरपंच यादराम मीणा व भजेड़ा सरपंच सीमा सुरेंद्र मीणा ने की। इस दौरान थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव बोलका में कार्यक्रम के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेकर वृक्षारोपण किया और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया विधायक ने कहा कि वृक्षों से पर्यावरण शुद्ध होता है । इसलिए हर मनुष्य को अपने जीवन में एक वृक्ष  जरूर लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में भजेड़ा सरपंच सीमा सुरेंद्र मीणा ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में थानागाजी विधायक व उनके साथ आए अतिथियों का फूल माला व साफा बंधवा कर  स्वागत सत्कार भी किया गया व कार्यक्रम के दौरान गांव वालों की समस्या भी सुनी गई। 
जिसका आला अधिकारी द्वारा तुरंत समाधान भी किया गया व पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन  आरडी मीना से ग्रामीणों ने रोड पर खड़े हुए वृक्षों को कटाने की लिए कहा जिसे विधायक के कहने पर तुरंत समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया।  पीएचइडी विभाग के एईएन नवीन राज शर्मा ने जल जीवन मिशन योजना की जानकारी प्रदान की वह नयागांव बोलका के ग्रामीणों ने विधायक थानागाजी के सामने बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत की जिस पर विद्युत विभाग के  एईएन दीपक कुमार शर्मा ने समस्या समाधान करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया और दोपहर बाद दुब्बी में संत बाबा मंदिर प्रांगण में थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा व उनके साथ आए हुए अतिथियों का माला व साफा बंधन द्वारा स्वागत सत्कार किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए विधायक ने अगले बजट सत्र में गांव दुब्बी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने की घोषणा की साथ ही विधायक ने कहा कि हमारे मीणा समाज के महापुरुषों को याद रखना चाहिए जिन्होंने हमें आरक्षण दिलवाया है। उन महापुरुषों की गांव-गांव में हमें मूर्ति स्थापित करनी चाहिए ताकि आने वाली हमारी पीढ़ी उन्हें याद रख सके। नया गांव प्रतापपुरा में विधायक ने नव क्रमोन्नत स्कूल का उद्घाटन एवं प्रतापपुरा से बालेटा रोड़ तक सड़क का शिलान्यास किया। 
धमरेड सरपंच प्रतिनिधि विजय मीणा ने बताया कि दुब्बी ग्राम पंचायत  सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में जाते वक्त धमरेड ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा विधायक व उनके साथ आए हुए अतिथियों का फूल माला व साफा बंधन द्वारा स्वागत किया गया ।विधायक का कहना था कि मेरे क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर लोकेश मीणा थानागाजी, राजगढ़ विकास अधिकारी नेतराम मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष राजगढ़ राजेश कुमार मीणा ,थानागाजी सरपंच संघ अध्यक्ष रामेश्वर दयाल , रिटायर्ड अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ,राम अवतार सिद्ध, राजेंद्र मीणा व्याख्याता ,रामचंद्र पांडे, रामप्रताप मीणा, केदार प्रसाद शर्मा ,कजोड़ राम, प्रभाती मीणा ,रामेश्वर दयाल शर्मा पूर्व सरपंच, मुसद्दीलाल ,सतनारायण शर्मा ,छोटे लाल ,बाबू लाल ,हरलाल,  पप्पू पंडा ,ओम प्रकाश शर्मा ,मुकेश शर्मा, रामअवतार ,,मोहन लाल बैरवा, मुकेश सैन, हनुमान शर्मा एवं समस्त विद्यालय स्टाफ  नाथलवाड़ा सरपंच मुकेश मंडावरी, कुंडला सरपंच राजेश बैरवा , बिघोता का सरपंच कमलेश मीणा, दुब्बी सरपंच मुन्नी विनोद मीणा,बृजलाल मास्टर, जीतू मीणा, महेंद्र मीणा, किशन मास्टर,भरत लाल, राम प्रताप पंच दुब्बी,रामअवतार मीणा, तेजाराम,सोनू,खेमराज,राकेश महेश पीटीआई,श्री चंद्रपुरा सरपंच प्रतिनिधि मनोहर लाल बैरवा,देवी सहाय बैरवा, अमीन मीणा,राकेश वीरपुर, चंद्रप्रकाश ठेकेदार ,राजपुर सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा , तालाब सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा, श्रीचंद्रपुरा पूर्व सरपंच रंगलाल मीणा, रोहिताश धोलान, रवि यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................