चिकित्सा क्षेत्र में थानागाजी को मिली सौगात , दो उप स्वास्थ्य केन्द्र हुए पीएचसी में क्रमोन्नत । विधायक कान्ती प्रसाद के प्रयास रंग लाये

Jun 18, 2020 - 00:34
 0
चिकित्सा क्षेत्र में थानागाजी को मिली सौगात , दो उप स्वास्थ्य केन्द्र हुए पीएचसी में क्रमोन्नत । विधायक कान्ती प्रसाद के प्रयास रंग लाये

सकट अलवर

16 जून थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा की माँग को राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने स्वीकार करते हुए थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसई जोगियान एवं ग्राम नीमला में लम्बे समय से चल रहे प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दे दी है । विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने पिछले वर्ष अंगारी में आयोजित सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में उपस्थित मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष चार माँगे रखी थी , जिनमें

1.बसई जोगियान में उप स्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी में क्रमोन्नत

2.नीमला में उप स्वास्थ्य केन्द्र मो पीएचसी में क्रमोन्नत

3.प्रतापगढ़ पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत एवं

4.टहला को तहसील बनाये जाने की मांग थी ।

मुख्यमंत्री महोदय ने 2 माँगो को स्वीकृति दे दी है एवं शेष दोनों मांगे भी बहुत जल्दी ही पूरी होने वाली है । क्रमोन्नत हुई दोनों सीएचसी में एक डॉक्टर , दो नर्सिंगकर्मी , एक एलएचवी , एक फार्मासिस्ट , एक लैब टेक्नीशियन , दो वार्ड ब्वॉय , सफाई कर्मचारी एवं मशीन विद मैन के पदों को स्वीकृति दी गई है ।

विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के अनुसार ग्रामवासियों की काफी लम्बे समय से पीएचसी बनाये जाने की मांग थी , जो मुख्यमंत्री महोदय ने स्वीकार की है । इससे आस पास के हजारों ग्रामीणों को सीधा सीधा लाभ होगा एवं चिकित्सा क्षेत्र का ढाँचा अधिक मजबूत होगा । स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओं का लाभ मिलेगा ।

इन दोनों को पीएचसी में क्रमोन्नत किये जाने पर विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार जताया है ।

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow