राशन डीलरों की तानाशाही गरीबों को नहीं मिल रहा राशन

रामगढ़ अलवर
रामगढ़ कस्बे के राशन डीलरो की तानाशाही से गरीबों को राशन नहीं मिलने के मामले में रामगढ़ कस्बे की जागरूक सेवा समिति सदस्यों ने देवेंद्र साहू के नेतृत्व में एसडीएम रेनू मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि एक तरफ राज्य सरकार कोरोना महामारी के समय में गरीबों को और अप्रवासी ग्रामीणों को दस किलो गेहूं प्रति सदस्य देने की बात कहती है तो दूसरी तरफ रामगढ़ के गरीब परिवारों के लोगों आठ दस माह से राशन सामग्री नहीं दी जा रही। जबकि रामगढ़ से बाहर के लोगों को राशन वितरण किया जाता है। यंहा की गरीब जनता को राशन समाप्त होने की कह कर वापिस लौटा दिया जाता है। अतः रामगढ़ के राशन डीलरो की जांच कर दोषी डीलरो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे। अन्यथा जागरूक सेवा समिति के सदस्यों को आंदोलन करना पड़ेगा।
संवाददाता अमित भारद्वाज की रिपोर्ट






