भूजल विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ने किया जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पण

Dec 21, 2021 - 09:51
 0
भूजल विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री ने किया जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पण

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राज्य सरकार के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली प्रभारी मंत्री जोशी ने अधिकारियों से समस्त विभागों के प्रगति के कार्यों की समीक्षा की एवं फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप जनकल्याणकारी योजनाओं एवं बजट घोषणाओं का  जिले में शत प्रतिशत रूप से क्रियान्वयन हो जिससे कि आमजन ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो

प्रभारी सचिव जोगाराम ने चिकित्सा, सामाजिक न्याय सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं का आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने एवं संपर्क पोर्टल की शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने को कहा। जिला कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री श्री जोशी व प्रभारी सचिव को राज्य सरकार की पहल पर 15 दिसम्बर को •आयोजित हुए जिला स्तरीय समिट की जानकारी देते हुए बताया कि सम्मिट में 10 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश पर समझौते किए गए जिसमें से आगामी 2 वर्षों में ही 5 हजार करोड़ के निवेश धरातल पर क्रियान्वित होंगे। इस पर प्रभारी मंत्री जोशी ने जिला कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की सराहना की। जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू ने बताया कि जिले के 33 पुलिस थाना परिसर में स्वागत कक्षों का निर्माण हो चुका है जहां आमजन के समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जाएगा साथ ही जिले में पुलिस प्रशासन हमेशा मुस्तैद है। बैठक में सहाडा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) एन के राजीरा, जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व वरिष्ठ जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने प्रभारी मंत्री महेश जोशी एवं प्रभारी सचिव जोगाराम का बुके देकर स्वागत किया। हर घर जल कनेक्शन मिशन मोड में ग्रामीण क्षेत्र में भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके जोशी

प्रभारी मंत्री जोशी ने सहाड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंदोलिया में जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए संवेदनशील है एवं चंबल व जल जीवन मिशन के तहत जिले में हर घर जल कनेक्शन मिशन मोड में किया जा रहा है जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र में भी शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके। इस अवसर पर सहारा विधायक गायत्री देवी ने जल जीवन मिशन परियोजना का लोकार्पण होने पर मुख्यमंत्री, राज्य सरकार व प्रभारी मंत्री का आभार व्यक्त किया। लोकार्पण के अवसर पर प्रभारी सचिव जोगाराम, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, सहाड़ा विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

  •  आज होंगे  कार्यक्रम

प्रभारी मंत्री द्वारा आज मंगलवार को नगर परिषद के टाउन हॉल में सुबह 10:30 बजे जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री के आतिथ्य में विभिन्न शुभारंभ, लोकार्पण व शिलान्यास कार्यर म भी आयोजित होगे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है