कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे शैक्षिक किशोरी बाल मेले का हुआ आयोजन

Feb 9, 2024 - 20:07
Feb 9, 2024 - 21:16
 0
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय  मे शैक्षिक किशोरी बाल मेले का हुआ आयोजन

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत शहर के कच्ची फाटक के पास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय अल्पसंख्यक में शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन हुआ। इस मेले में विभिन्न विद्यालयों से आई बालिकाओं ने भाग लिया। जिसकी अध्यक्षता नोडल प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद व्यास ने की। वही मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सभापति समरीन भाटी, सुरेन्द्र व्यास मौजूद रहे। मेले में विभिन्न प्रकार की स्टॉल सजाई गई जिनमें विभिन्न प्रकार के मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक तथ्य पेश किए गए। इनमे कई ज्ञानवर्धक और प्रायोगिक वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि अब्दुल वहीद खिलजी ने संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षकों के नवाचार से एक्टिविटी बेस्ट टीचिंग गतिविधि आधारित शिक्षा से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है। इसी के तहत प्रति वर्ष शैक्षिक किशोरी बाल मेले का आयोजन किया जाता है।  विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद सभापति समरीन भाटी ने कहा की जीवन में हर चीज का बटवारा होता है लेकिन शिक्षा का कभी कोई बटवारा नही कर सकता। उन्होंने कहा की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। जिससे हर वर्ग शिक्षित होकर तरक्की करें। अगर बालिकाएं शिक्षित होगी तो हमारा गांव, शहर और देश विकसित होगा। अध्यक्षता कर रहे नोडल प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद व्यास ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही और आए हुए अतिथियों और भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों और विद्यालय के भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सीबीईओ प्रतिनिधि सुरेन्द्र व्यास, दक्ष प्रशिक्षक श्रवन कुमार वैष्णव, किशनदान रत्नू, वरिष्ठ शिक्षक अब्दुल रऊफ, संस्था प्रधान आमना बानो, भामाशाह राधा वल्लभ व्यास, रवि कुमार एडवोकेट, असद अहमद कुरैशी, समाजसेवी साजिद भाटी, पुष्पा चौधरी, विजय लक्ष्मी, परमेश्वरी देवी, समीना परवीन, परवीन बानो कंप्यूटर ऑपरेटर, वरिष्ठ अध्यापिका प्रतिभा, शबनम बानो व्याख्याता, शमा परवीन, आनंद कंवर, वरिष्ठ अध्यापक चेनाराम चौधरी, रामनिवास अध्यापक, शारीरिक शिक्षक शिवराज मीणा, परसाराम अध्यापक, किशनाराम, दिलीप सैनी, सोना बानो, अब्दुल लतीफ खिलजी, मुकेश कुमार आर्य सहित अन्य उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................