दुष्कर्म में फरार वांछित आरोपी चढ़ा राजगढ़ पुलिस के हत्थे

राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन) स्थानीय थाना पुलिस ने 6 महीने से फरार दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2018 से अभियुक्त रिंकू पीड़िता के पड़ोस में रहकर पढ़ाई कर रहा था। इस दौरान अभियुक्त रिंकू ने पीड़िता के चोरी-छुपे फ़ोटो खींच लिए व फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता अभियुक्त रिंकू की धमकियों से भयग्रस्त हो गयी। जिसका फायदा उठाकर 11 फरवरी 2021 को जब पीड़िता सामान खरीदकर वापस घर आई तो अभियुक्त रिंकू ने पीड़िता का पीछा करते हुए पीड़िता के रिहायशी मकान में घुस गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने पीड़िता को फ़ोटो वायरल करने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस पर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के लिए टीम गठित की गई। टीम द्वारा वांछित अभियुक्त ईशवाना निवासी रिंकू पुत्र झबला राम मीना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।






