बयाना व रूपवास में दो दिन में 652 के सैम्पल लिए

Aug 8, 2020 - 03:27
 0
बयाना व रूपवास में दो दिन में 652 के सैम्पल लिए

बयाना भरतपुर

बयाना/रूपवास 07 अगस्त। बयाना व रूपवास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जांच व रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान के तहत अब कस्बा बयाना व रूपवास के अलावा गांवों में भी संदिग्ध व बीमार लोगों के सैम्पिल लेकर कोरोना जांच के लिए भरतपुर भेजे जाने लगे है। बयाना के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डाॅ.निर्भयसिंह गुर्जर केे अनुसार शुक्रवार व गुरूवार को भी बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 425 जनों के सैम्पिल लेकर कोरोना जांच के लिए भरतपुर भेजे गए है। यहां अब तक 3131 जनों के सैम्पिल लिए जा चुके है। जिनमंे से 297 जनें अब तक कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इनमें से फिलहाल 51 जनें एक्टिव स्थिती में है। इनमें से 20 जनें यहां के कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैै। जबकि अन्य लोग जयपुर व भरतपुर में भर्ती है। इसी प्रकार रूपवास ब्लाॅक के खंडमुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रामअवतार शर्मा ने बताया कि रूपवास क्षेत्र में ग्रामपंचायत वार कोरोना सैम्पलिंग का कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत अब तक 2 हजार से अधिक लोगों की सैम्पलिंग कराई जा चुकी है। शुक्रवार को भी रूपवास क्षेत्र में 227 लोगों के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भरतपुर भेजे गए। शनिवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानसूरजापुर व शकरपुर में बीमार व संदिग्ध लोगों एवं बाहर से आने वाले लोगों की सैम्पलिंग कराई जाऐगी। रूपवास में अब तक कुल 123 कोरोना पाॅजिटिव मामले पाए गए। जिनमें से मात्र 3 जनें एक्टिव स्थिती में है शेष सभी स्वस्थ हो चुके है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow