सीडीएस शहीद बिपिन रावत सहित हेलीकॉप्टर दुर्घटना हादसे के शिकार हुए शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

Dec 13, 2021 - 00:56
 0
सीडीएस शहीद बिपिन रावत सहित हेलीकॉप्टर दुर्घटना हादसे के शिकार हुए शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

महुआ (दौसा,राजस्थान) महुआ उपखंड मुख्यालय के हिंडौन रोड से भारत माता की जय वीर शहीदों की जयकारे लगाते हुए सैकड़ों युवाओं ने तिरंगे झंडे के साथ रेली निकालकर राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप स्थित शहीद स्थल पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों गो पुत्र सेना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व हिंदू परिषद सहित अनेकों स्वयंसेवी संगठनों के सैकड़ों युवाओं देश प्रेमियों ने  देश के प्रथम सीडीएस शहीद विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका सहित हेलीकॉप्टर दुर्घटना में  शहीद सैनिकों के बलिदान को याद करते हुए  कैंडल मार्च निकालकर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी , इस अवसर पर आमजन के साथ सैकड़ों युवाओं  ने देश के प्रथम सेनानायक शहीद विपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका सहित हादसे के दौरान शहीद हुए अन्य जवानों  के चित्र के समक्ष नम आंखों से पुष्पांजलि दी
  शहीद स्थल पर उपस्थित सैकड़ों देश प्रेमी युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि राष्ट्रीय गौ पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी ने नम आंखों से सेना अध्यक्ष विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका सहित इस हादसे के दौरान शहीद हुए सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत देश के प्रथम सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत ने भारत देश की तीनों सेनाओं को मजबूत करने के साथ देश को आगे बढ़ाने में जो अपना योगदान दिया है उसे वर्तमान ही नहीं आगे आने वाली पीढ़ी भी याद करेगी उन्होंने देश की तीनों सेनाओं के साथ मिलकर देश एकता अखंडता को मजबूत करते हुए हमारे देश के सैनिकों की शहादत का बदला आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर लिया सेनानायक विपिन रावत सहित उनकी पत्नी मधुलिका व अन्य शहीद सैनिकों के बलिदान को भारत देश के 134 करोड़ देशवासी ही नहीं आने वाली पीढ़ी भी याद करेगी 

अवस्थी ने कहा कि भारतीय सेना नायक जनरल शहीद विपिन रावत सहित सभी शहीद सैनिकों अधिकारियों ने अपने अपने सेवाकाल में देश सेवा को प्रमुखता दी आखिर समय  भी वह अपने  देश के सैनिकों के हौसला अफजाई के लिए  संबोधित करने के लिए पहुंचने ही वाले थे और उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और यह हादसा हो गया भगवान इस दुख की घड़ी में इन सभी शहीदों के परिवारों को संबल प्रदान करते हुए इन सभी शहीदों को अपने श्री चरणों में स्थान दे 
इस दौरान श्यामसुंदर सारवान गोपाल डब्बू जैन राकेश बंसल गौरव सोनी दामोदर साहू सहित अन्य वक्ताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत देश के प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित अन्य सेना के अधिकारी का दुर्घटना में शहीद होना अत्यंत दुखद है विपिन रावत के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पराक्रम के नए कीर्तिमान  बनाएं उनके अचानक जाने से देश ने एक श्रेष्ठ सुरक्षा रणनीतिकार को खोया है हम सभी ईश्वर से कामना करते हैं कि विपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका व उनके साथ शहीद हुए 11 अन्य शहीद जवानों को भी अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा इस संकट की घड़ी में सभी के परिवारजनों को  134 करोड़ देशवासियों की तरफ से इस दुख को सहने का साहस प्रदान करें  पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपस्थित देश प्रेमी युवाओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर अपनी ओर से नम आंखों से श्रद्धांजलि  दी 
इस अवसर पर  युवाओं ने  सेनानायक विपिन रावत सहित अन्य शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की भावना जागृत करने की शपथ ली इस अवसर पर खेमचंद किवाडिया  राजीव गुर्जर शिवराम गुर्जर अनिल गुर्जर जीतेश हिंदूपार्षद गुलशन शाहूरवि सैनी कलला गुर्जर आकाश सारासार गोलू नावरिया पायलट गुर्जर नीतीश सिंह महेश सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है