ग्राम मसारी में मां मंशा देवी का मेला हुआ शुरू
कठूमर ,अलवर (अशोक भारद्वाज)
ग्राम पंचायत मुख्यालय मसारी में मां मनसा देवी का चार दिवसीय मेले का उद्घाटन मंगलवार को प्रधान संगम चौधरी,विकास अधिकारी यशवंत शर्मा, उप प्रधान विश्वेंद्र चौधरी,जिला पार्षद संजना जाटव,थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रधान संगम चौधरी ने कहा कि मेले का आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। और ऐसे आयोजनों से आज की पीढ़ी पुरातन संस्कृति से रूबरू होती है।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मां मनसा देवी की पूजा अर्चना व ध्वजा पूजन कर मेले की झांकियां प्रारंभ की गई। ग्राम पंचायत मसारी के सरपंच मोहनलाल उर्फ गुड्डू शर्मा ने बताया कि मेला चार दिन तक चलेगा। मेले में देवी का जागरण, जिकड़ी भजन नौटंकी ,रागिनी ,बंब रसिया आदि कार्यक्रम रहेंगे। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी तेजसिंह गुर्जर,मनोज भारद्वाज, रिमांशु शर्मा,पूर्व सरपंच कमलेश शर्मा,रामोतार शर्मा,चुन्नीलाल शर्मा, बंटू चौधरी,सतीश वकील सहित कई गणमान्य एवम् ग्रामीण मौजूद रहे।