बेखौफ खनन माफिया,पुलिस से भी टकराने लगे

Aug 30, 2020 - 00:53
 0
बेखौफ खनन माफिया,पुलिस से भी टकराने लगे

बयाना भरतपुर

बयाना 29 अगस्त। बयाना उपखंड के डांग क्षेत्र के बीहडॉ के संरक्षित वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में सक्रिय पत्थर खनन माफिया व उनके दलाल सक्रिय होकर इमारती पत्थर के अवैध खनन का अवैध कारोबार कर अब सुप्रीम कोर्ट के आदेशों तक की अवहेलना करने लगे है। जिससे प्रतिबंधित व संरक्षित वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र के संरक्षण और सरकारी प्रयासो व खनिज एवं वनविभाग की कार्यशैली को लेकर भी तरह तरह की चर्चाऐं लोगों में होने लगी है।  इस अवैध कारोबार में तथाकथित सफेदपोश व स्वयंभू नेता भी शामिल बताए है। अवैध खनन के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की बेखौफी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। कि अब उन्हें अब उनकी रोकथाम का प्रयास करने वाली पुलिस और कानून का भी कोई खौफ नही है। बीते एक माह में ही यहां के पुलिस उपअधीक्षक खींवसिंह राठौर के निर्देश में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ चलाई गई धरपकड कार्रवाही के दौरान यहां अवैध खनन के इमारती पत्थर से भरे कई ट्रक व ट्रैक्टर ट्रोली पकडे गए है। जिनमें से कई वाहन तो अभी तक पुलिस की जप्ती में धूल चाट रहे है तो कई वाहन खनिज विभाग की जुर्माना वसूली के बाद छोड दिए गए। खनन माफियाओं के बुलंद हौंसलों का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि पुलिस कार्रवाही से गुस्साएं कथित खनन माफियाओं ने पुलिस थाना गढीबाजना में घुसकर तोडफोड ही नही की। बल्कि तैनात ड्यूटी संतरी को भी अपनी बोलेरो गाडी से टक्कर मारकर कुचलने की भी कोशिश की।

इसके बावजूद भी यह तीनों जने थाने से भाग छूटे जिन्हें पुलिस ने पीछा कर दबोचा। पकडे गए यह आरोपी पुलिस थाना गढीबाजना क्षेत्र के गांव परौआ निवासी वीरेन्द्रसिंह, व थाना मांसलपुर का दिनेश प्रजापत एवं आगरा जिले के थाना जगनेर निवासी भूरासिंह बताए है। थानाधिकारी महावीरप्रसाद के अनुसार तीनों जनों के विरूद्ध धारा 307, 332, 353 व 3 पीडी पीपी एक्ट आदि के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपीयों का अवैध खनन के पत्थर से भरा ट्रक पुलिस ने पकडकर कार्रवाही की थी। जिस पर खनिज विभाग की ओर से करीब पौने दो लाख रूप्ए का जुर्माना लगाया गया था। जिससे यह लोग गुस्साए हुए थे। आरोपीयों ने शुक्रवार को अपनी बोलेरो गाडी को थाने के अंदर घुसाकर बोलेरो की टक्कर से थाने के चैनल गेट व अन्दर के बरामदे के खम्भों को तोड दिया। हवालाल को भी क्षतिग्रस्त कर ड्यूटी संतरी में भी टक्क्र मारकर कुचलने की कोशिश की। जो बाल बाल बच गया। अब पकडे गए आरोपीयों से बयाना कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा कडी पूछताछ कर रहे है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow