8लाख रूपए की जयपुर में लूट करके भागे बदमाश भरतपुर में पकडे

Aug 30, 2020 - 00:57
 0
8लाख रूपए की जयपुर में लूट करके भागे बदमाश भरतपुर में पकडे

बयाना भरतपुर

बयाना 29 अगस्त। जयपुर के थाना शिप्रा पथ पुलिस ने 8 लाख रूपए की लूट का खुलासा कर भागे दो शातिर बदमाशों को भरतपुर से दबोचा है। जबकि दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।

यह कार्रवाही शिप्रापथ थानाधिकारी खलील अहमद के नेतृत्व में की गई। जो पूर्व में भरतपुर जिले के विभिन्न थानों में तैनात रहे थे। तब भी उन्होंने यहां कई बडे गिरोहों का खुलासा कर बदमाशो को पकडने व बडी और संगठित अपराधिक वारदातों का खुलासा करने में सफलता हासिल की थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 25 अगस्त को जयपुर के थाना मुहाना क्षेत्र निवासी डेयरी कारोबारी योगेश माहेश्वरी से अज्ञात बाइक सवार बदमाश दिनदहाडे 10 लाख रूपए से भरा बैग लूट कर उस समय भाग गए थे जब वह मार्केट से उगाई कर यह राशि लेकर अपने घर की ओर जा रहा था। इस वारदात से जयपुर पुलिस में हलचल मच गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने विशेष निर्देश जारी कर व विशेष पुलिस टीम गठित कर पुलिस को मामले का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस उपायुक्त मनोज चैधरी व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवनीश कुमार ने भी मौके मुआयना व पीडित से बात कर आवश्यक साक्ष्य सबूतजुटाते हुए थाना प्रभारी खलील अहमद व मुहाना थानाधिकारी हीरालाल सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की थी। जिसमें पुलिस कांस्टेबल मंगलराज, सुभाष, नरेन्द्रसिंह, राजेश कुमार व लोकेश कुमार आदि को भी शामिल किया गया था। जिन्होंने  पीडित व्यवसाई के घर से लेकर वारदात स्थल तक के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया व साईबर टैक्निक का उपयोग कर अपराधियों की तलाश शुरू की तो इन अपराधियों का भरतपुर जिले के रामपुरा रेलवे फाटक के आसपास की लोकेशन आई। जिस पर एक भी क्षण गवाए बिना शिप्रापथ थानाधिकारी ने पीछा करते हुए वारदात में लिप्त अपराधी विष्णु कुम्हार पुत्र सत्यनारायण निवासी थाना फागी जयपुर व उमाशंकर जोगी पुत्र पुखराज निवासी गांव चैडा थाना सपोटरा जिला करौली को गिरफतार कर कडी पूछताछ शुरू की है। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त की गई पावर होंडा बाइक भी जब्त की है। पकडे गए दोनों बदमाश 19 22 वर्ष के बताए। इस वारदात में लिप्त दो अन्य साथी बदमाशों की तलाश की जा रही है।  

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow