मां शाकंभरी सेवा समिति सकराय धाम के तत्वाधान में गायों को हरा चारा व बंदरों को खिलाया केला
मां शाकंभरी के दरबार में गुप्त नवरात्रा के पांचवे रोज भी गजरा व भंडारा भोग का अर्पण
झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल मां शाकंभरी सकराय धाम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को मां शाकंभरी सेवा समिति से कराए धाम के सदस्यों द्वारा मां के दरबार में पूजा अर्चना की गई एवं मां को भोग व गजरा अर्पण किया गया l
कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करते हुए भक्तों ने मां के दर्शन किए l नवरात्रा के समापन पर सुभाष अग्रवाल सूरत के घर से धूमधाम के साथ नवमी को 12:30 बजे मंगल पाठ प्रारंभ होगा जो सिंगर सुरभि बिरजू का सूरत द्वारा किया जाएगा l मां शाकंभरी सेवा समिति सकराए धाम के तत्वाधान में गुरुवार को शाकंभरी परिसर के आसपास बंदरों को केले और गायों को हरा चारा खिलाया गया समिति के सदस्यों की माने तो जीव जंतुओं की सेवा करना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है l