एक दर्जन गांव में 70 लाख की ठगी को करने वाला चिटफंड कंपनी का शातिर ठग गिरफ्तार

Jan 7, 2021 - 14:32
 0
एक दर्जन गांव में 70 लाख की ठगी को करने वाला चिटफंड कंपनी का शातिर ठग गिरफ्तार

सैपऊ/धोलपुर

सैपऊ में  एफडी एवं फिक्स डिपाजिट करा कर धन दोगुना करने का लालच देकर ग्रामीणों को ठगी का शिकार करने वाले चिटफंड कंपनी के एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसे न्यायालय में पेश कर गहनता से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है

                पुलिस के अनुसार आरोपी ने 1 दर्जन से अधिक गांव में एजेंट तैनात कर करीब 70 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है आरोपी सुशील सिंह तोमर पुत्र राम प्रकाश चौहान निवासी लल्ला का पूरा थाना पोरसाए जिला मुरैना के खिलाफ चिटफंड कंपनी के नाम से ठगी का अभियोग दर्ज कराया गया जिसमें बताया गया कि आरोपी सुशील सिंह तोमर ने जेएमएल इंफ्रास्ट्रक्चर  प्राइवेट  लिमिटेड कंपनी ग्वालियर के नाम से थाना इलाके में झीलरा, मढ़ा, कंकोली, नन्हेरा हाजीपुर समेत करीब 1 दर्जन से अधिक गांव में एजेंट तैनात किए थे
                   पुलिस ने पुलिस थाने में दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए चिटफंड कंपनी के शातिर ठग सुनील तोमर को कस्बे के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया जहां जांच में पाया कि आरोपी ने अनपढ़ व सीधे ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाया था आरोपी ने कमीशन का लालच देकर गांव मैं एजेंट तैनात किए थे जिन्होंने धन एकत्रित कर आरोपी के पास भेज दिया था आरोपी तोमर मध्यप्रदेश में भी लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है और ठगी की गई रकम के बरामदगी के प्रयास जारी है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................