विधुत अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन

Sep 10, 2020 - 01:32
 0
विधुत अव्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को दिया ज्ञापन

भरतपुर,राजस्थान 
डीग (9सितम्बर) डीग उपखंड के गाँव अऊ के ग्रामीणों ने चरणजीत सिंह महोलिया के नेतृत्व में गांव में विद्युत अव्यवस्था को लेकर विद्युत निगम के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा को ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण करने की मांग की है । ग्रामीणों का कहना है कि निगम द्धारा  गाँव अऊ में  डीपी हटवाकर जो नियंत्रण बॉक्स लगवाए गए हैं तब से गाँव में विद्युत आपूर्ति गड्ढा गई है। उन्होंने बताया कि जाटव बस्ती सहित गाँव में तीनों फेस में असमानता से बिजली आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामवासियों का कहना है कि कभी एक फेस में बिजली आती है तो कभी दो में और कभी एक दम से तेज हो जाती है तो कभी बिल्कुल डिम हो जाती है।  प्रति दिन शाम के समय यही हाल अक्सर बना ही रहता है जिससे गर्मी , उमस में काफी दिक्कत हो रही है वहीं बरसात के इस मौसम में अंधेरे में रास्ते में निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।  ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली समस्या बताने के लिए फोन से संपर्क किया जाता है तो अधिकारी व कर्मचारी फोन ही नहीं उठाते । 

  • संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow