जल संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला पहुँचे डीग,किया पुरातात्विक महत्व के स्थलों व सरोवरों का अवलोकन

Sep 19, 2020 - 22:19
 0
जल संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला पहुँचे डीग,किया पुरातात्विक महत्व के स्थलों व सरोवरों का अवलोकन

डीग भरतपुर

जल संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला डीग पहुँचे जहां डीग पहुँचने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री का 31 किलो की फूल माला पहना कर स्वागत किया

अधिक मास शुरू होने के साथ ही जल महलों की नगरी डीग में जल संसाधन एवं ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला पहुँचे उससे पूर्व मंत्री बीड़ी कल्ला सीमावर्ती गिर्राज जी के दर्शन किये तथा पुरातात्विक महत्व के स्थलों व सरोवरों का अवलोकन भी किया

 इस अवसर पर मंत्री बीड़ी कल्ला ने डीग कस्बे के राधा गोविंद देव जी के मन्दिर में राधाकृष्ण के दर्शन किये । इस मौके पर उन्होंने बताया कि 3 , 4 दिन की यात्रा में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा के अंतर्गत आने वाले पुरा महत्व एवं धार्मिक स्थलों सहित सरोवरों आदि का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि गोवर्धन परिक्रमा सहित राजस्थान के अंतर्गत आने वाले सभी जगह सीवरेज व ड्रेनेज की समस्या है जिसे सम्बंधित मंत्रियों व अधिकारियों को अवगत कराया जाकर इस समस्या का शीघ्र ही निदान किया जाएगा । इस मौके डीग जल महलों में पर्यटन की बढ़ती सम्भावना और जनता मांग पर स्वरूप सागर व रूप सागर में नोकाविहार के विषय में कहा कि अभी ड्रेनेज व सीवरेज की समस्या के बाद यह सम्भव होने की उम्मीद की जा सकती है क्योंकि नोकाविहार के लिए भी सफाई व स्वच्छ जल की आवश्यकता है । ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला ने चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग स्थित कुसुम सरोवर की सफाई और स्वच्छता पर खुशी जताई । ऊर्जा मंत्री ने अधिक मास में परिवार सहित गोवर्धन में गिर्राज जी के दर्शन सहित पुरा एतिहासिक स्थलों के भृमण के लिए 3 , 4 दिन के लिए डीग के आसपास के स्थलों के अवलोकन के लिए शिरकत की है । इस अवसर पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे ।  

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow