उद्यमिता संवेदीकरण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Nov 18, 2021 - 13:39
 0
उद्यमिता संवेदीकरण पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) संगम यूनिवर्सिटी के द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन पर विशेष कार्यशाला का आयोजन यूनिवर्सिटी सभागार में किया गया| ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग प्रमुख अनुराग शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. जी.एल. पुतामबेकर रहे जो की स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर एवं प्लेसमेंट्स जैसे क्षेत्रों में अपनी विशेष सेवाए दे रहे है| कार्यशाला के प्रथम चरण में संगम यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो. डॉ करुनेश सक्सेना ने विद्यार्थियों को उद्यमिता प्रोत्साहन की जरुरत एवं यूनिवर्सिटी की उद्यमिता प्रोत्साहन को लेकर आगामी रुपरेखा भी बताई|
कार्यशाला के द्वितीय चरण में प्रो. जी.एल. पुतामबेकर ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजनाओ के बारे में अवगत कराया और शैक्षणिक ज्ञान के साथ ही साथ व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ावा देने पर जोर दिया| इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. डॉ राजीव मेहता ने विद्यार्थियों को जॉब सीकर नहीं, क्रिएटर बनें को प्रोत्साहित किया।
प्रो. डॉ विभोर पालीवाल डीन, प्रबधन विभाग ने विद्यार्थियों के उद्यमिता से जुड़े सवालो के जवाब दिए एवं मैनेजमेंट विभाग की छात्रा वंशिका राठौर द्वारा सभी वक्ताओं को धन्यवाद देकर कार्यशाला का समापन किया। कार्यशाला के सफल आयोजन में आशीष वर्डिया, अतुल पराशर, अक्षत शर्मा, धर्मेंद्र, हिमांशु एवं तकनीकी सहायता के लिए विष्णु, वीरेंदर, अभिन्न, रवि शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा|

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................