ब्राइट फ्यूचर स्कूल के नन्हें बच्चों ने दी जाबांज शहीदों को श्रद्धांजलि

Dec 12, 2021 - 21:14
 0
ब्राइट फ्यूचर स्कूल के नन्हें बच्चों ने दी जाबांज शहीदों को श्रद्धांजलि

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) भोड़की गांव की ब्राइट फ्यूचर अकेडमी भोड़की के ग्राउंड में छोटे छोटे बच्चो द्वारा भारत माता के जाबांज शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। तमिलनाडु के कुन्नूर क्षैत्र मे बुधवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर दुखद हादसे में देश के शहीद सीडीएस जनरल विपिन सिंह रावत सहित अन्य सभी शहीद सैन्य अधिकारियों को रीत व पुष्पमाला चढ़ाकर श्रद्धांजली अर्पित की। ओर स्कूल संचालक नाहर सिंह गिल व प्रधानाध्यापिका अनिता गिल के नेतृत्व में दो मिनट का मौनधारण किया गया। भूतपूर्व सैनिक समिति के सचिव हवलदार नेमीचंद कुलहरी और हवलदार बनवारी लाल रेप्सवाल ने बताया कि हमारे देश के वो लाल शहीद हुए हैं जो देश की सभी सेनाओं का संचालन करते थे। वायुसेना,जलसेना,थलसेना के प्रमुख सीडीएस जनरल विपिन सिंह रावत और उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत भी साथ में शहीद हुई। अन्य ग्यारह साथी सैन्य अधिकारियों के भी परिचय दिया और उनकी बलिदानी के बारे में बताया। साथ ही अपने झुंझुनूं जिले के स्क्वाड्रन लीडर शहीद कुलदीप सिंह राव की शहादत को सलाम किया और उनके जीवन के बारे में जानकारी दी। शहीदों की आत्मा को शांति मिले और इस दुखद समय में शहीदों के परिवार को संबल प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की। इसी के साथ सीडीएस विपिन सिंह रावत अमर रहे। जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक शहीदों आपका नाम रहेगा। वन्दे मातरम् के साथ भारत माता के जयकारों से स्कूल ग्राउंड गूंज उठा।अंत में संचालक् नाहरसिंह गिल के द्वारा एक छोटी सी कविता की प्रस्तुति "आज हमार प्यारा भारत फुट - फुट कर रोया हैं " के साथ श्रद्धांजली सभा का समापन किया। इस मौके पर नवीन भास्कर, रविन जाखड़, अनिल, मुकेश खेरवा, प्रवीण, पंकज, विनोद, आसिफ, दिनेश, चंद्रकला, वर्षा शर्मा, सुमन, माया, मोना ओला, सोनू, ममता, रजनी, प्रियंका, सुनीता सेवदा, अंजू, मंजू, कोमल, निक्की दिनेश, निकित गिल, एडवोकेट राजेंद्र कुमावत, मुरलीधर कुलहरी आदि लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है