जुम्मातूल विदा के मुबारक़ मौके पर 100 वर्ष पुराने पेड़ पर बांधे 11 परिंडे
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीषण गर्मी की तपिश को देखते हुए पक्षियों को एक मुट्ठी दाना, एक लोठा पानी के तहत शाहपुरा की अग्रणी संस्था जीव दया सेवा समिति के तत्वाधान में रमजान महीने के आखिरी जुम्मा, जुम्मातूल विदा के मुबारक़ मोके पर नूर बाग़ में 100 वर्ष पुराने पेड़ पर 11 परिंडे बांधे गए। समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी ने बताया कि बेजुबान पक्षियों को दाना पानी हेतु रानी के पेड़ पर परिंडे बांध कर उनकी सेवा का संकल्प लिया। भूखे को अन्न प्यासे को पानी देना ही भारत की मूल संस्कृति है इसी संकल्प के साथ जीव दया सेवा समिति विगत 15 वर्षो से निरंतर इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं।
डॉ. इशाक खान ने अपने उद्बोधन में अधिकाधिक पशु पक्षियों को बचाने के लिए उनके दाना पानी की व्यवस्थाएं जुटाने जैसा रचनात्मक कार्य करने का आह्वान किया।
पूर्व कृषि अधिकारी नूर मोहम्मद ने बताया कि पर्यावरण संतुलन में पक्षियों का बड़ा योगदान हैं बताया गया है कि पक्षी खाद्य श्रंखला एवं संचार व्यवस्था बनाने में विशेष योगदान देते हैं।
समिति के पदाधिकारियो ने पक्षियों की बहुतायत को देखते हुए एक ही पेड़ पर 11 परिंडे बांधने का निर्णय लिया। समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी ने खुद इनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली । इस मौके पर उस्मान खान, अब्दुल गफ्फार, सलमान खान, आबिद खान, लियाकत खान, बंटी सेन, विजय गदिया, दिलकश खान, तोशीब खान आदि मौजूद रहे।