कृष्ण गौशाला हीरवाना में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा महायज्ञ का शुभारंभ: महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

राम नाम एवं संत महात्माओं के जयकारों से गूंज उठा हीरवाना गौशाला परिसर

Aug 21, 2023 - 18:24
 0
कृष्ण गौशाला हीरवाना में 11 दिवसीय शिव महापुराण कथा महायज्ञ का शुभारंभ: महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

 उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव)  श्री कृष्ण गौशाला हीरवाना-चंंवरा में सोमवार को 11 दिवसीय शिव पुराण कथा महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। नंदीशाला मीडिया प्रभारी जगदीश प्रसाद महरानियां ने बताया कि विश्वनाथ शर्मा गोरसिया परिवार सीकर द्वारा स्व. द्वारकाप्रसाद एवं सरस्वती देवी की पुण्य स्मृति में बामलास धाम के महंत लक्ष्मणदास महाराज एवं गुरुदेव सोमनाथ महाराज नेपाल के सानिध्य में करवाए जा रहे इस अनुष्ठान में ऋषियों की ढाणी में स्थित ठाकुर जी मंदिर से हीरवाना गौशाला परिसर स्थित राधा गोविंद मंदिर तक महिलाओं द्वारा डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। संत महात्माओं को रथयात्रा द्वारा कथा स्थल तक लाया गया। रामनाम और संत महात्माओं के जयकारों से गौशाला परिसर गूंज उठा। कलश यात्रा के बाद देव आह्वान एवं मंडप पूजन किया गया। महाआरती के साथ कथावाचक मुक्तिनाथ शास्त्री नेपाल के मुखारविंद से कथा का शुभारंभ किया गया। कथावाचक ने शिव महापुराण कथा को सुनने के महत्व को बताते हुए कहा कि शिव महापुराण भगवान शंकर की वांगमय मूर्ति है। यह पुराण प्रत्यक्ष रूप में भगवान शिव का ही स्वरुप है। इस महापुराण के स्वर्ण मात्र से शिवजी एवं शिवलोक की साक्षात् प्राप्ति होती है। परंतु विधि विधान एवं नियम अनुरूप श्रवण करना जरूरी है। विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि गोशाला में प्रतिदिन 2:15 बजे से 6:15 बजे तक संगीतमय शिव महापुराण कथा सुनाई जाएगी। जिसमें श्रद्धालुओं को कथा स्थल तक आने-जाने के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई है। जिसमें एक बस गुड़ा से दोपहर 1 बजे चलकर पौंख, ज्योतिबा नगर किशोरपुरा मोड़, नेवरी, चंंवरा होते हुए श्री कृष्ण गौशाला पहुंचेगी। दूसरी बस गुढ़ा गोड़जी से 1बजे चलकर खेदड़ो की ढाणी, खरबासों की ढाणी, ऋषियों की ढाणी होते हुए हीरवाना गौशाला पहुंचेगी। शाम को दोनों बस इन्हीं रुटों पर वापस श्रद्धालुओं को छोड़कर आएंगी। 31 अगस्त को हवन एवं विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन किया जाएगा। इस दौरान महंत लक्ष्मण दास महाराज, गुरुदेव सोमनाथ महाराज नेपाल, मोहनदास महाराज, गौशाला अध्यक्ष शीशराम खटाणा, आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, मुकेश दाधीच, किशोरी लाल शर्मा, बजरंग लाल शर्मा, प्रभु दयाल शर्मा, गुलझारी लाल कुमावत, संजय कुमार शर्मा, गिरधारी लाल सैनी, बाबूलाल शर्मा, राजेश खटाणा किशोरपुरा, शेरसिंह खटाणा, राकेश मीणा बामलास, हीरालाल मास्टर, कन्हैया लाल रावत, भाताराम रावत, गुगन बराला, मोहरसिंह दोराता, मेघसिंह, जयसिंह बराला, सचिन सैनी सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................