पेयजल व विद्युत तंत्र को सुदृढ कर निर्बाध आपूर्ति सुचारू रखें - जिला कलक्टर

बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा

May 19, 2025 - 18:47
 0
पेयजल व विद्युत तंत्र को सुदृढ कर निर्बाध आपूर्ति सुचारू रखें - जिला कलक्टर

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय)  जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन कर गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करायें। उन्होंने मौसम को देखते हुये नियमित पेयजल आपूर्ति बनाये रखने एवं आंधी-तूफान से क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को शीघ्र दुरूस्त कर विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिये। 
जिला कलक्टर सोमवार को साप्ताहिक बैठक में विभागवार बजट घोषणाओं एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुये निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करायें। उन्होंने पेयजल व्यवस्था के लिये हैण्डपम्प, ट्यूबैल लगाये जाने के साथ ही शीघ्र पेयजल सप्लाई करने के निर्देश दिये जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। उन्होंने सडक निर्माण कार्यों को आगामी वर्षा पूर्व गति देते हुये डामरीकरण व मिट्टी भराव का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नवीन राजकीय भवनों के निर्माण, कार्यालयों के क्रमोन्नत संबंधित बजट घोषणाओं में उच्च अधिकारियों से सम्पर्क कर स्टाप की नियुक्ति करायें जिससे आमजन लाभान्वित हो सके। उन्होंने शहरी क्षेत्र में सीएफसीडी के निर्माण कार्य विभिन्न क्षेत्रों में नाला निर्माण, नालों की सफाई को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिये जिससे जलभराव की समस्या नही रहे। 
उन्होंने बीईएसएल को नगर निगम क्षेत्र में स्थित सभी विद्युत ट्रांसफार्मर को पर्याप्त उॅचाई पर लगाने के निर्देश दिये जिससे जलभराव के समय विद्युत व्यवस्था में व्यवधान नहीं आये। उन्होने कहा कि सभी निकाय आने वाले समय में नालों में प्लास्टिक कचरे को रोकने के लिये वैकल्पिक व्यवस्था करें जिससे जलबहाव अवरूद्ध नहीं हो। उन्हांेने आरयूआईडीपी को कार्यों को गति देते हुये सडकों की मरम्मत भी साथ-साथ करने एवं आपसी समन्वय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने रणजीत नगर ड्रेन, ब्रहम्चारी बगीची के पास नाला निर्माण, शहर के कुण्डों की सफाई व सौन्दर्यकरण कार्य की समीक्षा कर शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये अभी से तैयारी करते हुये अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर सभी विभागांे को निर्धारित समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।  
जिला कलक्टर ने जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुये कहा कि अधिकारी आमजन को निर्बाध आपूर्ति बनाये रखने के लिये समन्वय से कार्य करें। उन्होंने जलजीवन मिशन के तहत जिले में प्रगतिरत 177 कार्यों को 30 जून तक पूरा करवाने, सडकों की मरम्मत समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्युत निगम आंधी-तूफान के समय क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को दुरूस्त करने के लिये टीम गठित कर समय पर विद्युत सुचारू करें जिससे पेयजल आपूर्ति में व्यवधान नहीं आये। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये टीम गठित कर वर्षा पूर्व विद्युत तंत्र सुदृढ करें। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में दिन में अनावश्यक रूप से जलने वाली रोड लाईटों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये विद्युत निगम एवं स्थानीय निकाय को समन्वय रखते हुये शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रोड लाईट दिन के समय बन्द करने के लिये स्थाई रूप से कार्मिक को जिम्मेदारी तय की जाये। बैठक में विभागवार बजट घोषणा 2024-25 एवं 2025-26 तथा विभागीय कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। 
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, एडीएम प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, बीडीए सचिव नीलिमा तक्षक सहित सभी विभागांे के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................