भाटून्द गांव रामदेवजी बस स्टेण्ड पर आदौरजी परिवार द्वारा शीतल जल की सेवा चालू की भीषण गर्मी में सूखे कंठ को मिलेगी राहत

पाली (बरकत खान) उपखण्ड बाली क्षेत्र में भाटून्द गांव रामदेवजी बस स्टेण्ड पर आदौरजी परिवार द्वारा शीतल जल की सेवा चालू की भीषण गर्मी में सूखे कंठ को मिलेगी राहत न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी देते हुए इस पुण्य कार्य को करने वाले भामाशाहो का सरपंच प्रतिनिधि मालाराम देवासी ने तय दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा की इन भामाशाहो ने भाटूंद गांव के प्रत्येक बस स्टेन्ड पर शीतल जल की उत्तम व्यवस्था कि ऐसे अच्छे कार्य हर कोई नहीं कर सकता जिसकी आत्मा मे भगवान का वास हो वो ही ऐसे पुण्य कार्य करने का लाभ प्राप्त कर सकता है उस समय आदोरजी परिवार के सदस्य जेठाराम ,छगनलाल मोडाराम, धनराज ,रतनलाल , भरतकुमार ,हिम्मतलाल हिराराम, गणेश एवं ग्रामवासियों उपस्थित रहे सोमवार को जनकल्याण की इस पहल का उद्घाटन सेवा के भाटूंद आदौरजी महाराज गंगा प्याऊ आदौरजी परिवार द्वारा रामदेवजी चौराहा पर किया गया इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और“गर्मी में हर व्यक्ति को स्वच्छ व ठंडा पानी सुलभ हो, इसी उद्देश्य से यह सेवा शुरू की गई है सेवा कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राहगीरों ने कहा कि“इस चिलचिलाती गर्मी में यदि रास्ते में ठंडा व स्वच्छ पानी मिल जाए, तो यह किसी वरदान से कम नहीं”






