नियमित एन्ट्री के साथ जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शत-प्रतिशत करें पूरे -जिला कलक्टर
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन में सुधार हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन में रजिस्ट्रेशन इकाई समय पर पहचान पोर्टल पर पंजीयन कार्यवाही करें जिससे डाटा में अन्तर नहीं आये। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में सभी चिकित्सालयों, नगर निकायों को पीसीटीएस पोर्टल एवं पहचान पोर्टल के डाटा में आ रहे अन्तर को दूर करने के लिये अस्पतालों में बच्चों के जन्म के समय ही पहचान पोर्टल पर डाटा इन्द्राज करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों, स्थानीय निकायों, जिले के सरकारी अथवा गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों में पहचान पोर्टल पर नियमित एन्ट्री के साथ जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शत-प्रतिशत पूरे करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पंजीयन पर डिजीटल हस्ताक्षर पेंडेंसी को संबंधित रजिस्ट्रार आगामी समय पर अभियान के रूप में लेकर शीघ्र पूरा करें।
उपनिदेशक सांख्यिकी रामप्रकाश ने बताया कि जिले में 297 रजिस्ट्रेशन इकाई हैं जिनके माध्यम से जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन पहचान पोर्टल पर किया जाता है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में 7 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 215 इकाई कार्यरत हैं। शहरी राजकीय चिकित्सालय 15 एवं ग्रामीण राजकीय चिकित्सालय 60 तथा निजी चिकित्सालय 47 पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि 1 अपै्रल 2024 से 31 मार्च 2025 तक जिले में शहरी क्षेत्रों में जन्म प्रमाण पत्र 35 हजार 751, मृत्यु प्रमाण पत्र 4 हजार 281 एवं विवाह पंजीयन 3 हजार 378 प्रमाण पत्र जारी किये गये। ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म प्रमाण पत्र 43 हजार 832, मृत्यु प्रमाण पत्र 10 हजार 664 तथा विवाह पंजीयन 9 हजार 759 प्रमाण पत्र जारी किये गये हैं। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई, सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।






