अलवर मे सीएम को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस के लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री के अलवर आगमन पर विभिन्न समस्याओ के संबंध में ज्ञापन देने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई।
मुख्यमंत्री द्वारा समय नहीं दिए जाने से नाराज कांग्रेसियों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस की ओर से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए बस में बैठाया गया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा का कहना था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज अलवर आए हुए हैं। पानी सहित अन्य विकास कार्य और जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर ज्ञापन देने का प्रयास किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें समय नहीं दिया गया। पुलिस ने उनको जबरन गिरफ्तार किया।






