करौली खालसा गांव में होगा विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालु पाएंगे प्रसाद

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) मंदिर विकास समिति सदस्य एडवोकेट मोहित जैन ने बताया आप सभी भक्तजनों को सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर बाबा गिरवर नाथ जी महाराज, करौली खालसा, रामगढ़ (अलवर) में गुरु गद्दी पर विराजमान एवं मंदिर महंत बाबा नंदलाल जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 20 मई 2025 को भव्य विशाल भंडारे का आयोजन होगा l
मंदिर कार्यकारिणी समिति के सदस्य एडवोकेट मोहित जैन ने बताया कि प्रातः कालीन मंदिर में महाआरती होगी l उपरांत भक्तो के द्वारा बाबा के भजनो का गुण गान किया जायेगा l प्रातः 10 बजे मंदिर में प्रसाद का भोग लगेगा, उपरांत बाबा का भंडार प्रारम्भ होगा l भंडारे की पूर्व संध्या पर मंदिर में महाआरती, सत्संग एवं कीर्तन का आयोजन होगा l आज से लगभग 50 वर्ष पहले गृहस्थ् जीवन को त्याग कर संत बने बाबा गिरनार जी महाराज ll
बाबा गिरवर नाथ जी महाराज ने रामगढ़ कस्बा स्थित श्री रईस हनुमान जी महाराज मंदिर बड़ी बावड़ी पर 40 दिन की कठोर तप साधना की तथा 40 दिन बाद साधना पूर्ण कर उन्होंने अपने भक्तों को दर्शन दिए l उसके उपरांत उन्होंने अपने पैतृक गांव करौली खालसा ,रामगढ़ (अलवर) में भगवान शिव का मंदिर बनाया और वहीं पर तब साधना करने लगे l बाबा के दर्शन करने के लिए राजस्थान ,हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब ,दिल्ली ,उत्तराखंड सहित आसपास के राज्यों से भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए आते और भक्तों की आस्था भगवान शिव की कृपा से सभी प्रसन्न होते और सभी भक्तों के दुखों का हरण होता l
उनके समाधि मरण हो जाने के उपरांत मंदिर के महंत एवं गुरु गद्दी पर पृथ्वीनाथ जी महाराज विराजमान हुए l जिन्होंने बाबा गिरवरनाथ जी महाराज से गुरु दक्षिणा लेकर भगवान भोलेनाथ की तपस्या एवं साधना की l इसलिए इस स्थान को मंदिर बाबा गिरनार जी महाराज तपोभूमि करौली खालसा के नाम से प्रसिद्ध हुआ l उनकी समाधि उपरांत गुरु गद्दी पर बाबा नंदलाल जी महाराज विराजमान हुए जिनके सानिध्य में भंडारे का आयोजन होगा l भंडारे में करीब 5000 श्रद्धालुओं की आस्था का जन सैलाब उमड़ेगा ll






