पुलिस के द्वारा सुनवाई नहीं करने पर पानी की टंकी पर चढ़ कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) रैणी पुलिस द्वारा पत्नी को वापस लाने में सहयोग नहीं करने पर एक युवक ने पानी की टँकी पर चढकर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी को रिश्तेदार ले गया। पत्नी को वापस लाने में पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। गौरतलब रहे कि रैणी कस्बे में स्थित जलदाय विभाग की टंकी पर एक घंटे तक युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया।
सूचना मिलने सका पर रैणी उपखंड अधिकारी हरकेश मीणा, तहसीलदार कैलाश मेहरा, थानाधिकारी रामजीलाल मीणा जाप्ते के साथ पहुंचे मौके पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे जहां पर करीब एक घण्टे की समझाईश के बाद टंकी से युवक उतरा।
जानकारी अनुसार रैणी कस्बे में स्थित जलदाय विभाग की पेयजल टंकी पर दोपहर करीब 12 बजे चिलचिलाती धूप में एक युवक चढ गया और अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए पुलिस द्वारा सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। युवक के टंकी पर चढने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर रैणी एसडीएम हरकेश मीणा, तहसीलदार कैलाश वर्मा, थानाधिकारी रामजीलाल मीणा पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को करीब एक घण्टे की समझाईश के बाद टंकी से नीचे उतार लिया।






