पंच-गौरव कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिले के पंच-गौरव कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विभागवार पंच गौरव के विकास के कार्यों पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले की पहचान पंच गौरव कार्यक्रम में चिन्हित विशेषताओं को नई पहचान देने एवं जन-जन तक प्रचार प्रसार के लिये सभी विभाग समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंच गौरव में चयनित कार्यों की नियमित प्रगति के साथ विशेषता के लिये भी अधिकारी प्रयास करें। उन्होंने विभागीय मद से पंच गौरव विकास के लिये कराये जा रहे कार्यों की नियमित सूचना देते हुये आमजन तक उनके लाभ पहुॅचाने के निर्देश दिये।
एक जिला एक खेल में कुश्ती एकेडमी के लिये किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर विद्यालय स्तर तक कुश्ती के लिये विद्यार्थियों को तैयार करने के निर्देश दिये। एक जिला एक उत्पाद में सरसों के विकास के लिये किसानों को नवीन तकनीकी की जानकारी देने, सरसों तेल के विपणन के लिये उद्यमियों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एक जिला एक प्रजाति में चयनित कदम्ब की हाईटेक नर्सरी में पौधे तैयार करे आमजन को पौधारोपण के लिये प्रेरित करने, एक जिला एक उपज में शहद उत्कृष्ट केन्द्र स्थापित किये जाने वाले कार्यों को गति देने, एक जिला एक पर्यटक स्थल में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में साईकिलिंग, ई-साईकिल जैसी सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर उपनिदेशक सांख्यिकी रामप्रकाश ने पंच गौरव की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।






