भिवाड़ी में गंदे पानी के निकासी के लिए विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक
भिवाड़ी,खैरथल-तिजारा(मुकेश शर्मा)
भिवाड़ी- तिजारा विधायक संदीप यादव ने भिवाड़ी में औद्योगिक इकाइयों के द्वारा व अन्य कारणों से भिवाड़ी बाईपास के आसपास व भगत सिंह कॉलोनी सहित कॉलोनी में स्थित गंदे पानी के समाधान को लेकर बीड़ा के सभागार कक्ष में जिला कलेक्टर व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमे विधायक यादव ने गन्दे पानी के निस्तारण हेतु रीको विभाग पर नाराजगी जाहिर की, रीको के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। विधायक यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि रीको विभाग पहले से सचेत रहता एवं समस्या का सही तरीके से निस्तारण कर पाते तो भिवाड़ी के लिए यह समस्या आज उत्पन्न नहीं होती। विधायक ने कहा कि फिर भी हम इस समस्या के त्वरित समाधान हेतु तत्पर प्रयासरत हैं एवं जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान कराएंगे। इस दौरान जिला कलेक्टर ओम प्रकाश बेरवा ने भी अधिकारियों के साथ वार्ता की एवं डीपीआर तैयार कर वह वर्तमान स्थिति के निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि भिवाड़ी में गंदे पड़ेंगे समस्या का समाधान जल्दी कर दिया जाएगा।
रीको और उद्योगपतियों को ज़ीरो डिस्चार्ज का निर्देश दिए गए यदि जीरो डिस्चार्ज नहीं किया तो इंडस्ट्री बंद करनी पड़े तो बंद भी करेंगे। हरियाणा को डोमेस्टिक और बरसाती पानी रोकने का अधिकार नहीं चाहे भिवाड़ी के लिए राज्य सरकार को कोर्ट में जाना पड़ा तो जाएँगे, लोगो की परेशानी बर्दास्त नहीं की जाएगी ।
इस दौरान भिवाड़ी एसपी करण शर्मा, भिवाड़ी अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण सिंह, टपूकड़ा उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव, नगर परिषद सभापति शीशराम तंवर, उपसभापति बलजीत दायमा, इंडस्ट्री एसोसिएशन भिवाड़ी के सदस्य सहित,पार्षद प्रीतम दायमा, मंडी वाइस चेयरमैन जेपी यादव, पार्षद हवासिंह, योगेश सैनी, जगपाल दायमा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।