दिनोदिन बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या, दुर्घटनाओ व फसलों में नुकसान को लेकर किसान चिंतित

Aug 26, 2020 - 01:19
 0
दिनोदिन बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या, दुर्घटनाओ व फसलों में नुकसान को लेकर किसान चिंतित

राजगढ़,अलवर,राजस्थान 
ढिगावडा (राजगढ़):- कलयुग में जितनी दुर्दशा गाय एवम् सांडो की हुई है उतनी किसी भी जानवर की नहीं हुईl लोग दूध पीने तक तो गायो को रखते हैं और दूध देना बन्द होते ही आवारा छोड़ देते हैंl यही हालत पंचायत समिति राजगढ़ की ग्राम पंचायत ढिगावडा में बने हुए हैंl स्थानीय निवासी नरेश योगी ने बताया कि ग्राम पंचायत में आवारा गाय एवम् सांडो की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही हैl जिससे किसानो के साथ आमजन भी डरे हुए रहते हैl प्रशासन एवम् ग्रामीणों की उदासीनता के चलते बाहर के लोग भी उनके गांव में अपने आवारा पशुओं को छोड़ जाते हैं जो कि फसलों में नुकसान पहुंचाने के साथ साथ दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैंl आवारा गाय एवम् सांडो का झुंड स्टेट हाईवे पर खड़े हो जाते और आए दिन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैंl ग्रामीणों ने बताया कि कोई इंतजाम ना होने के कारण आवारा पशु खेतो की फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे हैंl जिससे बचने के लिए किसान एक दूसरे के खेतो की ओर भगा देते हैंl ग्राम पंचायत वासियों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग भी की हैl

  • राजगढ़ संवाददाता- महावीर सैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow