लापता छात्रा का नहीं लगा सुराग, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
राजगढ़। कस्बे में एक घर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई युवती का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की ढीली कार्रवाई से खफा परिजन थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से मुलाकात की। पांच दिन पहले कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में युवती अचानक लापता हो गई थी। युवती घर पर अकेली थी व 26अगस्त को वह घर से लापता हो गई लेकिन वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों को चिता हुई और उन्होंने अपने स्तर पर तलाश करने के बाद पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया था। शिकायत में परिजनों ने एक युवक पर शक जताया था। परिजनों का कहना है कि मामले को पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन उनकी बेटी का अभी तक भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। जिसके चलते परिजनों को अनहोनी की आशंका बनी हुई है। पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। उनका कहना है कि पुलिस से लगातार गुहार लगाकर थक चुके है। इस मामले में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस ने जल्द छात्रा का सुराग नहीं लगाया तो वे आगामी रूपरेखा को तैयार होंगे।