जंगल में युवक का मिला शव:हत्या का संदेह- शव उठाने से किया इन्कार अस्पताल के बाहर प्रदर्शन
जहाजपुर (आज़ाद नेब)
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के चैनपुरा गाव के जंगल मे आज एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मृतक युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी मे रखवाया। मृतक युवक के पहचान राधेश्याम पिता सजनीया कंजर निवासी ग्राम रजवास के रूप मे हुई। अस्पताल के बाहर परिजनों ने युवक की हत्या का संदेश जताया और शव उठाने से इनकार कर दिया मृतक के भाई ने पुलिस थाने मे नामजद लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दी है और अस्पताल के बाहर प्रदर्शन जारी है।
शक्करगढ़ थाना प्रभारी श्रद्धा शर्मा ने बताया की गुरुवार को चेनपुरा माइंस के पास जंगल मे एक युवक का शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची सुबह माइंस के पास गुजर रहे लोगो ने शव को देख पुलिस को सूचना दी मृतक की शिनाख्त रजवास निवासी राधेश्याम कंजर पिता सजनिया कंजर के रूप में हुई। जिसके खिलाफ नौ मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज है। तीन दिन पहले भी मृतक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।
मृतक के भाई ओमा ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया की मृतक राधेश्याम पांच दिन पहले राखी के त्योहार को लेकर गेहूं मांगने के लिए निकला था उसके बाद वह घर नही लोटा उसकी परिजन तलाश कर रहे थे मृतक के भाई ने सांवरा गुर्जर, सत्यनारायण शर्मा, महेंद्र गुर्जर, नारायण गुर्जर, बलवंत सिंह, बंटी सिंह, नन्दभंवर सिंह, बीजू सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी ओर बताया की आरोपियों ने कुछ दिनों पूर्व मृतक राधेश्याम को जान से मारने की धमकी दी थी।
मृतक राधेश्याम का शव मिलने की सुचना पर परिजन व समाज के लोगो अस्पताल के बाहर जमा हो गए और मृतक राधेश्याम की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक राधेश्याम के हथियारों की गिरफ्तारी हो, मृतक के परिजनों को 50 लाख आर्थिक सहायता, परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। मृतक राधेश्याम की पत्नी की भी मृत्यु हो चुकी है उसके पांच बच्चे है।
इस दौरान एएसपी किशोरी लाल, कोटड़ी डिप्टी श्याम सुंदर विश्नोई, तहसीलदार बनवीर सिंह राठौड़, थानाधिकारी राजू राम पलासिया, शक्करगढ़ थानाधिकारी श्रद्धा शर्मा सहित सीओ क्षेत्र का जाब्ता मौजूद रहा।