प्रधानाचार्य ने छुट्टी नहीं दी तो अपने बीमार बच्चे को लेकर ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता स्थल लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर पहुंची महिला पीटीआई

Sep 1, 2023 - 16:08
 0
प्रधानाचार्य ने छुट्टी नहीं दी तो अपने बीमार बच्चे को लेकर ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता स्थल लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर पहुंची महिला पीटीआई

छुट्‌टी नहीं दी तो बीमार बच्चे को लेकर ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता स्थल लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर पहुंची महिला पीटीआई 

जिला शिक्षा अधिकारी ने महिला पीटीआई को भेजा घर

संवाददाता कौशलेंद्र दत्तात्रेय वैर भरतपुर 

भरतपुर

राजस्थान सरकार की ओर से शुक्रवार को राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलंम्पिक खेल प्रतियोगिताओं का आगाज भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में किया गया। स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कई टीचर , पीटीआई की ड्यूटी लगाई गई।

इस दौरान वैर की रहने वाली पीटीआई महिला पूनम अपने बच्चे के साथ स्कूल के बच्चों की टीम को लेकर पहुंची। पूनम ने कहा- मेरा बेटा बीमार है। प्रिंसिपल से छुट्टी मांगी थी, लेकिन उन्होंने छुट्टी नहीं दी। इसलिए अपने बच्चे को साथ लेकर प्रतियोगिता में पहुंची हूं।

पीटीआई महिला पूनम ने बताया कि मैं वैर उपखंण्ड के गांव ऊनापुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीटीआई के पद पर तैनात हूं। मेरा बच्चा बीमार है। अधिकारियों से छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्टी नहीं मिली। मेरे बच्चे को सुबह से दो-तीन बार उल्टियां हो चुकी हैं। मैं उसे अकेला नहीं छोड़ सकती थी। मेरे 

पति पुलिस में कांस्टेबल हैं, उनकी पोस्टिंग सवाई माधोपुर में है। घर पर कोई नहीं है, बच्चे को साथ लाना पड़ा। गर्मी और उमस ज्यादा होने के कारण अब बच्चे को परेशानी हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल ने महिला पीटीआई से उनकी समस्या के बारे में पूछा और प्रतियोगिता से छुट्टी पर भेज दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह कुंतल ने बताया- राज्य सरकार की पहल के चलते राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक खेल आयोजित हो रहे हैं। जहां तक पीटीआई के बच्चे की बीमार होने का सवाल है, तो महिला पीटीआई की छुट्टी मंजूर कर ली है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow