श्रीश्री1008श्री पांडुपोल हनुमान मंदिर पर शुल्क हटाओं संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Sep 12, 2023 - 07:10
Sep 12, 2023 - 07:32
 0
श्रीश्री1008श्री पांडुपोल हनुमान मंदिर पर शुल्क हटाओं संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गोलाकाबास(अलवर) रितीक शर्मा

गोलाकाबास/टहला. अलवर जिले के सरिस्का क्षेत्र के ऐतिहासिक महाभारत कालीन प्राचीन पांडुपोल हनुमान मन्दिर से सरिस्का वन विभाग द्वारा प्रवेश शुल्क हटाने की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अलवर मिनी सचिवालय के अनावरण के समय 12 मई को की गई थी। जब की घोषणा होने के बाबजूद आज भी धार्मिक आस्था के स्थल पर श्रदालूओ से शुल्क वसूली की जा रही है। जिसके चलते श्रदालुओं व अलवर क्षेत्रवासियों में आक्रोश बना हुआ है। जिसके चलते श्रद्धालुओ  को बाबा की पूजा आराधना को बनाए रखने के लिए संघर्ष समिति का गठन किया गया है। जिसमें शुल्क हटाने व पांडुपोल हनुमान मन्दिर के प्रवेश शुल्क हटाने को लेकर संघर्ष समिति के संयोजक निर्मल तिवारी व महंत बाबूलाल शर्मा द्वारा सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने से पहले श्रद्धालुओं द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई जो प्रमुख मार्गो से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची। वहां मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान संघर्ष समिति के संयोजक निर्मल तिवारी ने कहा कि जब तक शुल्क माफ नहीं किया जाएगा। तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। और यह संघर्ष आगे उग्र रूप धारण भी कर सकता है।इस अवसर पर समिति सदस्य रमेश काला कुआ,महंत प्रकाश दास महाराज,दयानंद शर्मा,जिला पार्षद सूरेश शर्मा,कैलाश चौबे,नागपाल शर्मा,विमल कुमार जैमन,राजेंद्र तिवारी, रतन तिवारी,मोतीलाल शर्मा,पवन नरुका,संस्कार सैन,दिनेश प्रजापत,चंचल शर्मा,ताराचंद व्यास,रमेश मीना,दसरत मुद्गल,ललित शर्मा,राजेश व्यास,नन्द लाल,प्रेम गुप्ता,नीराज पांडेय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

पत्रकार रितीक शर्मा रितीक शर्मा पत्रकार (GXPRESS) गोलाकाबास, तह.राजगढ, जिला अलवर(301410) मो 7878481683 भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष, वंदे भारत टीवी न्यूज, aima media,