महुआ विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने किया तूफानी दौरा:गणेश मंदिर पर बैठकर की जनसुनवाई

Sep 12, 2023 - 19:07
 0
महुआ विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने किया तूफानी दौरा:गणेश मंदिर पर बैठकर की जनसुनवाई

महुवा,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )

महुवा 12 सितंबर राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने महुआ मैं  कान्हा सुपर मॉल  का उद्घाटन व गणेश मंदिर पर महुआ नगर पालिका क्षेत्र के हजारों उपस्थित आमजन से उनकी जन समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को  दिशा निर्देश देकर उनकी समस्याओं का हाथों हाथ निराकरण करते हुए महुआ विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों कार्यक्रमों में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर आपस में भाईचारा बनाए रखने का संदेश देते हुए लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया,

इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान सहित महुआ क्षेत्र में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है, आमजन बुरी तरह आहत है। सरकारी कार्यालयो में खुली लूट मची है। उन्होंने यह बात रुंद का नगला में 5 लाख की लागत से कक्षा कक्षो व महवा में कान्हा शुपर मॉल के उद्घाटन में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में विधायको ने अपने आप को मुख्यमंत्री मानकर जनता को लूटा। जल जीवन मिशन में भी प्रदेश सहित महुआ क्षेत्र में  में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, राजस्थान सरकार में 17 पेपर लीक पेपर माफियाओं से मिलकर लीक कर दिए लेकिन सरकार ने खाना पूर्ति कर मामले को रफदफा कर दिया । पूरे समय राजस्थान की कांग्रेस सरकार व उनके समर्थक विधायक भ्रष्टाचार में डूबे रहे उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में ईडी आ गई है ऐसे में भ्रष्टाचार में डूबे कई विधायक और मंत्रियों के साथ भ्रष्ट अधिकारीयो को भी जेल की हवा खानी पड़ेगी। उन्होंने महुआ क्षेत्र के शंभू पुजारी और हिंडौन मोहनपुरा गांव में दलित युवती के साथ रेप की घटना के बाद की गई हत्या का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान में आमजन व्यापारी किसान के साथ  हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आमजन भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी व अन्याय के खिलाफ खुलकर आवाज उठाएं ओर निसंकोच होकर भ्रष्ट जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की शिकायत ओर अपनी समस्याएं रखें जिससे समय रहते उनका इलाज व निराकरण किया जा सके। इस दौरान सांसद डॉक्टर किरोडी लाल ने कार्यक्रम स्थल के सामने पुराने सामुदायिक अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद इस जगह पर महिला चिकित्सालय खोला जाएगा।

इसके बाद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने महुआ के प्रजापत मोहल्ले में प्रजापत समाज द्वारा भागवत कथा के समापन पर हुए भंडारे में भाग लेकर समाज के लिए तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया वही क्षेत्र के टूडियाना ग्राम में गुर्जर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया 

इस दौरान संत बालक नाथ महाराज, प्रधान श्रीमती गीता गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदा देवी गुर्जर पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  विजय शंकर बोहरा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजेंद्र गुर्जर विमल जैन, विनीत बंसल, माल संचालक कमलेश खंडेलवाल, प्रशांत आशीष खंडेलवाल केशव नारायण खंडेलवाल सतीश खंडेलवाल सूर्यस महरवाल पंचायत समिति सदस्य कपिल रौत, हडिया सरपंच उर्मिला शर्मा, समाजसेवी डॉक्टर आशुतोष झालानी, विष्णु सांवरिया, निरंजन तांबी गोपुत्र अवधेश अवस्थी रामकिशोर ठेकड़ा देव प्रकाश मानिक खेमी सरपंच डॉक्टर भगवान सिंह गुर्जर बंटी गुर्जर सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद रहे थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................