पर्यावरण सेवकों ने पर्यावरण स्टॉल लगाकर समारोह को पर्यावरणमय का दिया आकार

भोजनशाला में जागरूकता संदेश के माध्यम से भोजन का जूठन होने से बचाया

May 21, 2025 - 18:02
 0
पर्यावरण सेवकों ने पर्यावरण स्टॉल लगाकर समारोह को पर्यावरणमय का दिया आकार

भीलवाड़ा : (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना उपखण्ड के जाम्भाजी का मंदिर गांव में आयोजित सामाजिक समारोह में एक विशेष टीम सेवा देती नजर आयी जो पर्यावरण संरक्षण व मानव सुधार जिसमें नशे की मनुहार पर पूर्णतया प्रतिबंध,जल संरक्षण के लिए पर्यावरण स्टॉल लगाकर तांबे के लोटों से जलपान,भोजनशाला में जूठनमुक्ति का संदेश, सिंगल यूज प्लास्टिक कप-गिलास व पानी की बोतलों पर पूर्णतया प्रतिबंध के लिए जन-जन को जागरूक करते देखे गए। टीम के सह-प्रभारी व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी जिसका लक्ष्य है पर्यावरण को प्रदूषणमुक्त बनाया जाए, भोजनशाला को जूठनमुक्त बनाना,जल संरक्षण कल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाना,नशे की प्रवृत्ति से मानव को बचाना, पौधारोपण व उसकी सेवा सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करना,शिक्षा का प्रसार गांव-गांव व घर-घर तक पहूंचाना,मृत्युभोज की परम्परा से समाज को मुक्ति दिलाना,सिंगल यूज प्लास्टिक कप-गिलास व पानी की बोतलों के प्रयोग की जगह धातु व मिट्टी के बर्तनों को काम में लेने हेतु लोगों को प्रेरित करना,पॉलिथीन की जगह कपड़े की थैली काम लेने हेतु लोगों को समझाना सहित कई बहुआयामी मुहिम लेकर जन-जन तक पहूंचना।
इस तरह कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी के सदस्य यानि पर्यावरण सेवक राजस्थानी पोशाक धोती-कुर्ता व साफा पहनकर एक अनुशासित तरीके से प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण व मानव सुधार के लिए समझाने हेतु गांव-गांव व घर-घर जा रहें जिसमें सामाजिक समारोह में जाना सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं क्योंकि वहां दस-पंद्रह हजार लोग एक साथ इकट्ठे होते हैं ताकि उन्हें एक साथ जागरूक किया जा सके।इस समारोह में पर्यावरण सेवक कोशिश पर्यावरण सेवक टीम सांचौरी-मालाणी के बैनर तले किशनाराम बांगड़वा के नेतृत्व में  पर्यावरण सेवक जगदीश प्रसाद विश्नोई,मोहनलाल कावां,आयुष सियाक, श्याम भादु,रमेश तेतरवाल, सत्यपाल भादु , सेवानिवृत्त शिक्षाविद वीरमाराम भादु व धोलाराम कपासिया सहित कई पर्यावरण सेवकों ने तांबे के लोटों से जल सेवा करते हुए लोगों को भोजन का जूठन नहीं छोङने हेतु प्रेरित किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................