मीडिया क्लब सुमेरपुर के अध्यक्ष बनाने पर समाज बंधुओं ने किया डाबी का स्वागत -सम्मान

सुमेरपुर (बरकत खान) निजी होटल में स्थानीय मीडिया कर्मियों, पत्रकार बंधुओं की बैठक आयोजित कर समाज के न्यूज पेपर व ई मीडिया के संवादाता नारायण डाबी को सर्वसम्मति से सुमेरपुर ब्लॉक के मीडिया क्लब के अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज में खुशी की लहर है,आज पशुधन चिकित्सा कर्मचारी संघ के सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष,/पशुधन निरीक्षक प्रकाश मेघवाल, विद्युत विभाग के भारतीय मजदूर संगठन के शिवगंज ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश भाटी, समाज सेवी मांगीलाल गहलोत, योग शिक्षक ललित मेघवाल सुमेरपुर, व फूलचंद आर्य ने न्यूज कार्यालय में डाबी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया, साथ ही पत्रकारिता जगत में अपनी उपलब्धि पर बधाई दी, अध्यक्ष डाबी ने बताया कि मीडिया शासन ,प्रशासन, बेरोजगार व जनता के बीच एक सेतु का कार्य करती हैं और एक पत्रकार का दायित्व होता हैं जनता की कोई भी समस्या है को प्रमुखता से प्रकाशित कर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना है एवम् समस्या का समाधान करवाना है और बताया कि सुमेरपुर के समस्त कोम की कोई भी समस्या है तो सुमेरपुर मीडिया क्लब का सहयोग ले सकते है। अध्यक्ष डाबी ने समस्त स्वागतकर्ता का धन्यवाद अर्पित किया।






