रैणी के पिनान कस्बे में इंदिरा रसोई का हुआ उद्घाटन समारोह
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीणा
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय पिनान में मुख्यमंत्री-राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार (बजट घोषणा-पत्र 2023-24) इन्दिरा रसोई योजना की शुरुआत शुक्रवार 15 सितम्बर से हो गई है।
पिनान पंचायत मुख्यालय पर स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना के मुख्यातिथ्य व रैणी नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि शिवचरण सैदावत तथा रैणी बीडीओ सुघर सिंह की उपस्थिति मे इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इंदिरा रसोई को राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से चलाया जाएगा और इंदिरा रसोई के भोजन की गुणवत्ता व व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों के हाथ सौंपी गई है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्र मे भी कोई भूखा नही सोवे । इसी उद्देश्य से शहरो के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र मे भी इन्दिरा रसोई शुरू कर दी गई है।
इससे ग्रामीण क्षेत्र मे भी आमजन को सिर्फ और सिर्फ 08 रुपए मे ही एक थाली भोजन मिल सकेगा जिसमे चपाती और सब्जी मीनू अनुसार मिल सकेगी।
इस तरह से प्रतिदिन 100 थाली खाना सुबह 8 बजे से 01 बजे तक व शाम को 05 बजे से 09 बजे तक उत्तम क्वालिटी का मिल सकेगा । उद्घाटन के दौरान रैणी नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि शिवचरण शर्मा , डोरोली सरंपच प्रतिनिधि छज्जू सिंह गुर्जर , शिवदयाल डीलर, रतनलाल सैनी , डॉक्टर सुरेन्द्र , स्थानीय सरपंच प्रेम देवी , सरपंच प्रतिनिधी बृजमोहन गोयल , वार्ड पंच महेश गुप्ता , कजोड सैन , सहित वीडीओ राजेंद्र सिंह चौधरी व दीनदयाल गार्ड और एलडीसी विजय मीना सहित समस्त ग्राम पंचायत प्रशासन सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय सरपंच प्रतिनिधी बृजमोहन गोयल पिनान के द्वारा दी गई है।