14 फुट लंबा अजगर सांप को देख मचा ग्रामीणों में हड़कंप

Sep 26, 2023 - 20:35
Sep 27, 2023 - 07:13
 0
14 फुट लंबा  अजगर सांप को देख मचा ग्रामीणों में हड़कंप

 वैर भरतपुर राजस्थान ( कौशलेंद्र प्रकाश दत्तात्रेय)

वैर ।-उपखंड वैर के गांव मुहारी में करीब 14 फुट लंबाई के अजगर सांप को देखकर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। वन विभाग की टीम ने बडी मश्क्कत के साथ रैस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया । फोरेस्ट नरेश कुमार सैनी ने बताया कि सूचना मिली कि मुहारी गांव में सुंदर के खेत में करीब 13- 14 फुट लंबाई का अजगर सांप है। जिसने किसी जानवर मुह में दवा रखा है । जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है । सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सफलता पूर्वक बडी मश्क्कत से अजगर सांप को रैस्क्यू किया एवं सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया । रैस्क्यू करते समय अजगर सांप ने मुहं में दबाए हुए जानवर को बाहर भी उगल दिया। फॉरेस्टर नरेश कुमार सैनी ने बताया कि बारिश के बाद ठंडा मौसम होने की बजह से अक्सर इस तरह के सर्प जमीन से बाहर निकल आते हैं। अब तक करीब 8 से 10 अजगर सांपों को रैस्क्यू कर लिया गया है और उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। टीम में फॉरेस्टर नरेश कुमार सैनी, वनपाल हरगोविंद , रामजीत सैनी, हरगोविंद आदि मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow