जमीन विवाद के हमले में घायल हुए NSG कमांडो ने इलाज के दौरान तोड़ दम

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) राजस्थान के भरतपुर में जमीन विवाद के चलते हमले में घायल हुए NSG कमांडो बबलेश कुमार (32) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार अक्टूबर 2024 में हुए इस हमले में हमलावरों ने कमांडो के पैर में तीन गोलियां मारी थीं और कुल्हाड़ी से वार भी किया था। गंभीर रूप से घायल बबलेश को जयपुर के सीएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इन्फेक्शन बढ़ने के कारण उनका एक पैर काटना पड़ा था। पत्नी द्वारा मिली सूचना के बाद घायल कमांडो को आर्मी द्वारा जयपुर के एसएमएस अस्पताल से दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
घायल कमांडो को दिल्ली के आर्मी अस्पताल से कल ही भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बबलेश कुमार जम्मू कश्मीर में NSG कमांडो के रूप में तैनात थे और अक्टूबर में 15 दिन की छुट्टी पर अपने गांव आए थे। गत 23 अक्टूबर को जब वह अपनी जमीन की ओर जा रहे थे कि तभी लक्खो, राजवीर, सुबड और उनके परिजनों ने उन पर हमला कर दिया था। हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे उनका भाई बंशराम भी घायल हो गया था।
प्राप्त जानकारी अनुसार घटना के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन बबलेश की पत्नी भूरो देवी ने 2 मुख्य आरोपी राजवीर एवं लखन की गिरफ्तारी के लिए IG ऑफिस में कार्रवाई की मांग की थी, जिसमें अब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है एवं वह दोनों गांव में खुले घूम रहे है। पीड़िता ने बताया था कि उनके पति ने दो साल पहले राजेंद्र नाम के व्यक्ति से चार बीघा जमीन खरीदी थी। इसी जमीन की बाउंड्री को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें ये हमला हुआ है।






