खबर प्रकाशित होने बाद जागा पालिका प्रशासन: सीधे नाले में शौच बहाने वालों को जारी किए नोटिस
अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के निर्देश पर पालिका एसआई मुकेश माली द्वारा एक टीम बनाकर गटर के पाइप बन्द किए
तखतगढ़ (बरकत खान) तखतगढ़ के खर्चियावास मोहल्ले में कब्रिस्तान के पास बने बरसाती नाले के किनारे बसे दर्जनों घरों से मानव मल को नाली में बहाकर गंदगी फैलाई जा रही थी इन घरों में शौचालय के सेफ्टी टैंक का अभाव होने के कारण यह सीधे बरसाती नाले में मानव मल को बहते थे जिससे आसपास दुर्गंध का माहौल बन जाता था और आमजन को काफी परेशानी होती थी लोगों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन को भी इस मामले से अवगत कराया लेकिन नगर पालिका द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई जिसके बाद जी एक्सप्रेस न्यूज़ द्वारा खबर को प्राथमिकता देते हुए कस्बे के कई घरो में शौचालयो के सेप्टिक टैंक का अभाव: बरसाती नाले में बहाया जाता है मानव मल - शीर्षक के साथ 27 सितंबर को प्रकाशित किया, खबर प्रकाशन होने के बाद नगर पालिका प्रशासन की आंखें खुली और तुरंत प्रभाव से खुले में मानव मल बहाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के निर्देश पर पालिका एसआई मुकेश माली द्वारा एक टीम बनाकर नाली में मानव मल बहाने वाले लोगों के गटर के पाइप बन्द किए।
हम आपको बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र इन दिनों डेंगू व मलेरिया पेंट दर्द प्रकोप से जकड़ा है। पूरे नपा क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है तो वहीं बिमारियां के फैलने अब भी जारी है। वहीं बिना टैंक बनवाये ही कई लोग शौच सीधे तालाब के नाले में बहा रहे हैं। ऐसे लोगों के चिह्निकरण की कवायद चल रही है और सात लोगों को नगर पालिका ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह में टैंक का निर्माण कराने का निर्देश दिया है।
फिलहाल की जांच में बिमारियां का प्रकोप फैलने के पीछे गंदगी और दूषित पानी की अहम भूमिका सामने आई है। कई स्थानों पर नाले का पानी पाइप लाइनों के लीकेज से होते हुए लोगों के घरों तक में सप्लाई हुआ है। इतना ही नहीं नाले में लोगों के घरों का गंदा पानी बहाया जाता है। वहीं कुछ ऐसे भी परिवार हैं जो शौचालय खड्डा नहीं बनवाया है लेकिन बिना सेप्टिक टैंक बनवाये ही उसका प्रयोग कर रहे हैं और शौच सीधे बायोसा मंदिर कब्रिस्तान स्थित के नाले में बहाया जा रहा है। जिसके चलते भी गंदगी फैल रही है और नालों से दुर्गंध उठ रही है। सात ऐसे लोग चिन्हित हुए है, पालिका कर्मियों ने शौचालय के पाइप को बन्द कर दिया गया है जिन्हें नोटिस जारी कर सात दिनों के अंदर शौचालय के सेप्टिक टैंक का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में इन लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।इस सर्किल इंस्पेक्टर सूरज चौधरी , जमादार किशोर ,धीरज कुमार , अमृत कुमार , कार्मिक भरत कुमार , रोहीत कुमार