मुख्यमंत्री गहलोत ने किया मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन

मिशन 2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल में हुआ आयोजित

Oct 5, 2023 - 19:35
 0
मुख्यमंत्री गहलोत ने किया मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन
मुख्यमंत्री गहलोत ने किया मिशन 2030 का विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन

मिशन 2030 के निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत

जिला कलेक्टर ने स्कूल के बच्चों को स्कूल यूनिफार्म वितरित की

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) मिशन 2030 के तहत गुरुवार को  राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर  में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ । राजस्थान को  शिक्षा, रोजगार, उद्योग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा,  सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 शुरू किया गया है। मिशन 2030 के तहत अब तक राज्य के 2 करोड़ 50 लाख लोगों द्वारा 3 करोड़ 32 लाख से अधिक सुझाव दिए जा चुके हैं। उन्हीं सुझावों के आधार पर आयोजित  राज्य स्तरीय कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा विजन-2030 डॉक्यूमेंट जारी किया गया ताकि  इसी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से राज्य का मजबूत विकास किया जा सके। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर हनुमान मल ढाका ने राजस्थान मिशन 2030 के तहत जिला स्तर पर स्कूलों, महाविद्यालय में हुई निबंध व भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया साथ ही स्कूल के बच्चों से संवाद कर स्कूल यूनिफार्म का वितरण भी किया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने बताया  कि मिशन 2030 के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम का वेबकास्ट, यू–ट्यूब, ई-मित्र प्लस आदि के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक तथा जिले के प्रमुख स्थानों पर वीडियो वॉल लगाकर सीधा प्रसारण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी शिवचरण मीना, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद दीनबंधु सुरोलिया, आयुक्त नगर परिषद श्याम बिहारी ,बीडीओ किशनगढ़बास राजकुमार बायंला, तहसीलदार खैरथल रामकिशन सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................