एक दिवसीय शिविर में मनाया खादी महोत्सव, निकाली अमृत कलश यात्रा

Oct 13, 2023 - 17:58
 0
एक दिवसीय शिविर में मनाया खादी महोत्सव, निकाली अमृत कलश यात्रा
एक दिवसीय शिविर में मनाया खादी महोत्सव, निकाली अमृत कलश यात्रा

खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा मतदाता साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने बताया कि एकदिवसीय शिविर का आरंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने लक्ष्य गीत गाकर किया, तत्पश्चात स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रथम बार मतदान प्रक्रिया में भाग लेने वाले समस्त युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई गई, साथ ही मतदान जागरूकता गीत 'मैं भारत हूँ' की प्रस्तुति हुई। गीत के माध्यम से युवाओं ने भारत को सशक्त बनाने के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर निष्पक्ष रूप से योग्य प्रत्याशियों को चुनने की भावना को आत्मसात किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के एक सौ स्वयंसेवकों ने 10 समूहों में विभाजित होकर संपूर्ण महाविद्यालय में श्रमदान व स्वच्छता का कार्य किया। श्रमदान के उपरांत 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत युवाओं ने अमृत कलश में अपने-अपने गांव से लाई गई मिट्टी और चावल डालकर अमृत कलश में तुलसी के पौधे का रोपण किया, पंच प्रण प्रतिज्ञा की और अमृत कलश यात्रा निकाली। यात्रा के पश्चात युवाओं ने महाविद्यालय में खादी महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। खादी महोत्सव में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने युवाओं से स्वदेशी की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया और विदेशी वस्तुओं के स्थान पर स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग पर बल देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान रजनदीप कौर ने 'आओ मिलकर स्वदेशी अपनाएँ', संजना ने 'खाक आज़ादी पाई है', निकिता ने 'स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ',  मेघा ने 'खादी का महत्त्व' विषय ओर कविताएँ पढ़ीं। काजल, रिंकी और नोवेश ने खादी और स्वदेशी के महत्त्व और आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प जताया। प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने अर्थशास्त्र की दृष्टि से युवाओं द्वारा स्वदेशी अपनाने से भारत की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया। कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय, सरस्वती मीना, साक्षी जैन, सौम्या बारेठ, शिवराम मीणा तथा विक्रम सिंह ने सहयोग किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................